
5 teachers sacked in paper leak case in Jalore: पेपर लीक मामले में 5 आरोपी शिक्षकों की बर्खास्तगी हो गई. जालोर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ, प्रारंभिक शिक्षा) ने आदेश जारी किए हैं. गंभीर आरोप और चलते व विभिन्न भर्ती प्रकरणों में वांछित होने पर सेवा से बर्खास्त किया गया है. डीईओ मुनेशकुमार मीणा ने बताया कि गणपतराम बिश्नोई का कनिष्ठ अभियंता परीक्षा-2020 पेपर लीक प्रकरण में संबंध होने के चलते 22 मार्च को निलंबित किया था. बिश्नोई को डीईओ प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश थे. लेकिन 1 मई तक कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए.
इन शिक्षकों को भी किया बर्खास्त
साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक प्रकरणों में आरोपी सुनीलकुमार बिश्नोई, अरविंद बिश्नोई, दलपत सिंह बिश्नोई और राजीव बिश्नोई की भी बर्खास्त किया गया है.

ब्लूटूथ से नकल कराने से लेकर डमी अभ्यर्थी के आरोप
इनमें कई आरोपियों पर निरीक्षक भर्ती परीक्षा- 2012, कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा 2013, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 में ब्लूटूथ डिवाइस द्वारा नकल करने, पेपर आउट करने जैसे आरोप हैं. तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा-2022 डमी अभ्यर्थी बैठा जैसे आरोप भी प्रमाणित हुए हैं.
जांच में आरोप प्रमाणित होने के बाद आदेश जारी
विभाग का कहना है कि विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक व नकल प्रकरणों, डमी अभ्यर्थी बैठाने और फर्जी डिग्री के मामले भी आए हैं. साथ ही कूटरचित दस्तावेज उपलब्ध करवाने के अलग-अलग मामलों में संलिप्तता भी पाई गई है. जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर यह फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः लाइब्रेरी में पढ़ रहा था छात्र, कुर्सी से गिराया और फिर 7 लड़कों ने पीटा, वीडियो वायरल
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.