Rajasthan News: इंडियन एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद बुधवार सुबह उसकी राजस्थान के नागौर जिले के जसनगर गांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं, और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ये लैंडिंग एक खेत में हुई है, और इस वक्त एयरफोर्स के अधिकारी वहीं पर हेलीकॉप्टर में आई खराबी की जांच करने में लगे हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें एक शख्स सीढ़ी पर चढ़कर हेलीकॉप्टर की जांच करता हुआ नजर आ रहा है.
वायुसेना के विमान की लैंडिंग के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गईं. नागौर जिले के रियांबड़ी के जसनगर कस्बे के निकट एक खेत में वायु सेना विमान को करीब 11:25 AM पर इमरजेंसी लैंडिंग किया गया. हेलीकॉप्टर में विंग कमांडर पाल सिंह समेत कुल पांच का स्टाफ मौजूद हैं. वायु सेना का हेलीकॉप्टर IAF जोधपुर से जयपुर जा रहा था.
वायुसेना के विमान मैं अचानक तकनीकी खराबी होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग की गई तो वहां मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर सूचना पाकर जसनगर पुलिस चौकी इंचार्ज मय जाब्ता के पहुंचे और सुरक्षा के इंतजाम कर खेत के चारों तरफ तारबंदी कर जाब्ता तैनात किया. डेढ़ घंटे करीब हो गया वायु सेवा के विमान को रिपेयरिंग करते हुए लेकिन अभी तक कार्य चल रहा है.
(खबर अपडेट की जा रही है...)