डीग में गो-तस्करों का हौसला बुलंद, पुलिस ने घेरा तो शुरू की गोलीबारी, कमल जाटव नामक आरोपी गिरफ्तार

Encounter In Deeg: बीती रात राजस्थान के डीग जिले में गो-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. पुलिस ने कार्रवाई के बाद एक गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Encounter In Deeg: मुठभेड़ में शामिल जवान और गिरफ्तार गो-तस्कर.

Encounter In Deeg: राजस्थान के डीग जिले में गो-तस्करों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है. यहां पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी गो-तस्कर अपने करतूत से पीछे नहीं हट रहे हैं. बीती रात डीग जिले में गो-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग के बाद पुलिस ने एक गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार डीग में गो-तस्करी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जब पुलिस ने तस्करों को घेर लिया तब तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में गो-तस्करों के ऊपर 14 राउंड फायर किया. 

ऑपरेशन नंदी प्रहार चला रही डीग पुलिस

दरअसल डीग पुलिस ने गो-तस्करों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन नंदी प्रहार चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत गुरुवार देर रात गो-तस्करों को पकड़ने पहुंची डीग जिले की क्यूआरटी और कैथवाडा पुलिस टीम की तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देखकर गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर हिट फायर करना शुरू कर दिया.

Advertisement

सहसन निवासी कमल जाटव गिरफ्तार

जवाब में पुलिस टीम ने करीब 14 राउंड फायर की. साथ ही कई किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने गो-तस्करों को तिलकपुरी से उभाका गांव की ओर जाते हुए कच्चे रास्ते पर दबोचा. मौके से एक गो-तस्कर गांव सहसन निवासी कमल जाटव को भी गिरफ्तार किया. जबकि दो गो-तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. 

Advertisement

गो-तस्करों की गाड़ी से कारतूस भी मिले

पुलिस टीम ने गो-तस्करों के कब्जे से एक गोवंश लदी पिकअप को जब्त की. जिससे तीन जिंदा और एक मृत गोवंश मिले. तीन जिन्दा गोवंश को मेडिकल कराने के बाद गौशाला भेज दिया गया जबकि एक मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करने के बाद दफना दिया गया. पुलिस ने गो-तस्करों की पिकअप गाड़ी से कारतूस भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस फरार को तस्करों की तलाश कर रही है.

Advertisement

केथवाड़ा थाना इंचार्ज ने बताया कैसे हुई मुठभेड़

केथवाड़ा थाना इंचार्ज मदन लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर गोवंश को लेकर हरियाणा की और जा रहे हैं. जिस पर कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के बंद पड़े क्रेशर जोन पर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान वहां खड़ी पिकअप गाडी पुलिस को देखकर भागने लगी.

पुलिस टीम ने पीछा किया तो अपने आप को घिरा देखकर गो-तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस भी फायरिंग करती रही. कई किलोमीटर चलने के बाद आखिरकार पुलिस ने गो-तस्करों की गाड़ी के टायर पर गोली मारकर उसे पंचर किया. तस्कर इन सभी गोवंशों को हरियाणा के जमालगढ़ ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के डीग में युवक की गोली मारकर हत्या, दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुआ था विवाद