विज्ञापन

डीग में गो-तस्करों का हौसला बुलंद, पुलिस ने घेरा तो शुरू की गोलीबारी, कमल जाटव नामक आरोपी गिरफ्तार

Encounter In Deeg: बीती रात राजस्थान के डीग जिले में गो-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. पुलिस ने कार्रवाई के बाद एक गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है.

डीग में गो-तस्करों का हौसला बुलंद, पुलिस ने घेरा तो शुरू की गोलीबारी, कमल जाटव नामक आरोपी गिरफ्तार
Encounter In Deeg: मुठभेड़ में शामिल जवान और गिरफ्तार गो-तस्कर.

Encounter In Deeg: राजस्थान के डीग जिले में गो-तस्करों का हौसला बुलंद नजर आ रहा है. यहां पुलिस की लाख सख्ती के बाद भी गो-तस्कर अपने करतूत से पीछे नहीं हट रहे हैं. बीती रात डीग जिले में गो-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग के बाद पुलिस ने एक गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार डीग में गो-तस्करी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जब पुलिस ने तस्करों को घेर लिया तब तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में गो-तस्करों के ऊपर 14 राउंड फायर किया. 

ऑपरेशन नंदी प्रहार चला रही डीग पुलिस

दरअसल डीग पुलिस ने गो-तस्करों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन नंदी प्रहार चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत गुरुवार देर रात गो-तस्करों को पकड़ने पहुंची डीग जिले की क्यूआरटी और कैथवाडा पुलिस टीम की तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस को देखकर गो-तस्करों ने पुलिस टीम पर हिट फायर करना शुरू कर दिया.

सहसन निवासी कमल जाटव गिरफ्तार

जवाब में पुलिस टीम ने करीब 14 राउंड फायर की. साथ ही कई किलोमीटर पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने गो-तस्करों को तिलकपुरी से उभाका गांव की ओर जाते हुए कच्चे रास्ते पर दबोचा. मौके से एक गो-तस्कर गांव सहसन निवासी कमल जाटव को भी गिरफ्तार किया. जबकि दो गो-तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. 

गो-तस्करों की गाड़ी से कारतूस भी मिले

पुलिस टीम ने गो-तस्करों के कब्जे से एक गोवंश लदी पिकअप को जब्त की. जिससे तीन जिंदा और एक मृत गोवंश मिले. तीन जिन्दा गोवंश को मेडिकल कराने के बाद गौशाला भेज दिया गया जबकि एक मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करने के बाद दफना दिया गया. पुलिस ने गो-तस्करों की पिकअप गाड़ी से कारतूस भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस फरार को तस्करों की तलाश कर रही है.

केथवाड़ा थाना इंचार्ज ने बताया कैसे हुई मुठभेड़

केथवाड़ा थाना इंचार्ज मदन लाल मीणा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर गोवंश को लेकर हरियाणा की और जा रहे हैं. जिस पर कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के बंद पड़े क्रेशर जोन पर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान वहां खड़ी पिकअप गाडी पुलिस को देखकर भागने लगी.

पुलिस टीम ने पीछा किया तो अपने आप को घिरा देखकर गो-तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस भी फायरिंग करती रही. कई किलोमीटर चलने के बाद आखिरकार पुलिस ने गो-तस्करों की गाड़ी के टायर पर गोली मारकर उसे पंचर किया. तस्कर इन सभी गोवंशों को हरियाणा के जमालगढ़ ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के डीग में युवक की गोली मारकर हत्या, दो सगे भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुआ था विवाद
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़, कलेक्टर टीना डाबी के संज्ञान में आने पर कार्रवाई
डीग में गो-तस्करों का हौसला बुलंद, पुलिस ने घेरा तो शुरू की गोलीबारी, कमल जाटव नामक आरोपी गिरफ्तार
Thakur ji procession started from Raghunath temple of Banswara district, Jaljhulani Gyaras celebrated since 1100 years
Next Article
बांसवाड़ा में आज शहर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान, 1100 साल से मनाई जाती है जलझूलनी ग्यारस
Close