राज बदल गया है सुधर जाओ या कोई और जगह देख लो... BJP विधायक की यह चेतावनी बेअसर, कर्मियों की मनमानी जारी

बीते दिनों राजस्थान में भाजपा को मिली जीत के बाद पार्टी के कई विधायक तुरंत एक्शन मोड में नजर आए थे. इसी कड़ी में बांदीकुई विधायक ने अस्पताल की लचर व्यवस्था को सुधारने के लिए कर्मियों को चेतावनी तक दी थी. लेकिन उनकी यह चेतावनी बेअसर साबित होती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा अस्पताल में कर्मियों को हिदायत देते हुए.

Dausa News: राजस्थान में भाजपा की जीत के बाद पार्टी के कई विधायक एक्शन मोड में नजर आए. बात चाहे राजधानी जयपुर की हवामहल सीट से जीते बाल मुकुंदाचार्य की करे या फिर दौसा जिले की बांदीकुई सीट से जीते भागचंद टाकड़ा की. इन दोनों के अलावा पार्टी के और भी कई विधायकों ने अपने-अपने तरीके से विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश करते नजर आए. इस कोशिश में वो आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मियों को हड़काते भी नजर आए. उनकी चेतावनियों का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. लेकिन विधायकों की इस सख्त चेतावनी का अभी तक कोई असर होता नजर नहीं आया है. 

हवामहल से जीते बाल मुकुंदाचार्य ने तो विवाद के बाद अपनी चेतावनी को हल्का कर दिया. लेकिन दूसरी ओर सरकारी कर्मियों को हड़काने वाले बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा (Bandikui MLA Bhagchand Takra) की चेतावनी अभी तक बेअसर साबित होती नजर आई है. दरअसल चुनाव जीतने के बाद 5 दिसंबर को बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा ने उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान अस्पताल में फैली गंदगी, कर्मियों की लेटलतीफी को लेकर उन्होंने डॉक्टर सहित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई थी. 

Advertisement

विधायक की चेतावनी के बाद भी कर्मियों की लेटलतीफी जारी

टाकड़ा ने यहां तक कहा था कि राज बदल गया है, 10 दिन में सुधर जाओ या कोई और जगह देख लो. भाजपा विधायक की इस चेतावनी के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब अस्पताल में उन्हें सही सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका.

विधायक की चेतावनी के बाद भी अस्पताल में कार्मियों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को उप जिला अस्पताल बांदीकुई में शिशुओं के टीकाकरण अभियान की प्रभारी महिला नर्सिंग कर्मी बीना मीना के रवैया और लेटलतीफी की वजह से दर्जनों मरीजों के साथ बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी. 

Advertisement

इस दौरान एक महिला मरीज द्वारा देरी से आने की शिकायत करने पर महिला नर्सिंग कर्मी बीना मीना बुरी तरह बिफर गई. उन्होंने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए और हंगामा खड़ा कर दिया. करीब 1 घंटे तक वे जोर-जोर से चिल्लाती रही और सबको अपनी परेशानी बताती रही. वे इस दौरान कहती रही कि वह दौसा से ट्रेन से आती है और ट्रेन लेट होने की वजह से वह लेट हो गई. इस दौरान बीना मीना ने यह भी कहा कि मैं ही नहीं अस्पताल के कई और कर्मचारी लेट से आते हैं.  

Advertisement

नर्स ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप

वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन भी बीना मीना के इस रवैये से खफा हो गया और उन्होंने एक कमेटी का गठन कर दिया. हालांकि टीकाकरण अभियान की प्रभारी महिला नर्सिंग कर्मी बीना मीना ने भी अस्पताल प्रशासन पर पक्षपात करने के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई कर्मचारी देरी से आते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. मेरे साथ अन्याय किया जा रहा है. मुझे आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी घर पर कई जिम्मेदारी है. जिनका मैं निर्वहन करती हूं. लेकिन अस्पताल प्रशासन मेरे साथ सौतेला व्यवहार करता है. 

आस-पास के कई सेंटरों में टीकाकरण के लिए कर्मचारी मौजूद है लेकिन उनसे काम नहीं लिया जाता है. बालाजी इस पर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर अशोक गुर्जर की कहा कि उनकी देरी तैयारी की शिकायत लगातार आती रही है इससे पहले भी एक कमेटी का गठन कर दिया जिसमें दो सीनियर डॉक्टर के अलावा एक सीनियर नर्सिंग महिला कर्मचारी को शामिल किया गया था.

उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य और राष्ट्रीय स्तर की है और टीकाकरण होना जरूरी है लेकिन अक्सर महिला नर्सिंग कर्मी बीना मीना की शिकायत आती रही है और हम उन्हें चेतावनी भी देते रहे हैं लेकिन उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें - 'राज बदल गया है, 10 दिन में सुधरें सरकारी कर्मचारी वर्ना कोई और जगह देख लें'