
कोटा के नयापुरा क्षेत्र में एक होटल के कमरे में युवती प्रीति की लाश फंदे पर लटकते हुए मिली थी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बारां में प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजन एनएच-27 को कुछ समय के लिए जाम कर दिया. सभी महिलाएं थाने पहुंची. परिजन हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. पुलिस प्रदर्शन कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है.
होटल में रुकी थी छात्रा
बारां जिले के केलवाड़ा निवासी प्रीति घर से स्कूल लिए निकली. बस से वह कोटा पहुंच गई. कोटा के नयापुरा क्षेत्र में स्थित एक होटल में रुकी थी. जब होटल कर्मचारियों ने चेक आउट के समय रूम का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद होटल संचालक और स्टाफ के सदस्यों ने रोशनदान से झांककर देखा तो युवती का शव पंखे के फंदे से लटक रहा था.

12वीं क्लास की थी छात्रा
होटल संचालक ने नयापुरा थाने को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को खोला. युवती को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नयापुरा पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक जिस 112 नम्बर के कमरे में युवती रुकी हुई थी, वहां एक आई कार्ड मिला है, जो महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल 12वीं क्लास का है. होटल संचालक के अनुसार युवती ने आधार कार्ड दिखाकर कमरा लिया था. युवती अकेले ही आई थी, फिलहाल आत्महत्या की वजह क्या रही यह स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें: आरसीए में फिर बगावत, कन्वीनर डीडी कुमावत के सभी फैसले रद्द करने का प्रस्ताव