बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने एक युवक को सड़क किनारे अचेत हालत में पाया. युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत में सुधार होने पर उसे घर छोड़ दिया गया. लेकिन युवक के परिजनों को लगा कि पुलिसकर्मियों ने उसे मारपीट कर घायल किया है. इससे आक्रोशित होकर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनकी गाड़ी से तोड़फोड़ शुरू कर दी.
पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात नाईट ड्यूटी पर तैनात व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल राजवीर सिंह को सूचना मिली कि उदासर-पेमासर रोड पर हुए एक्सीडेंट में घायल एक युवक अचेत पड़ा है. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तो युवक को होश आ चुका था. पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम संजय खान है जो कुचीलपुरा का निवासी है. पुलिस ने उसके पिता को कॉल किया और काफी देर इंतजार करने के बाद भी उसका पिता मौके पर नहीं आया. ऐसे में पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए संजय खान को गाड़ी में बैठाकर कुचीलपुरा स्थित उसके घर छोडने आई.
परिजनों ने पुलिस से की मारपीट
इस दौरान संजय खान को चोटिल हालत देख कर उसके परिजनों को लगा कि पुलिसकर्मियों ने ही उसे मारपीट कर घायल किया है. इसके उन्होने हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह और कांस्टेबल अशोक के साथ हाथापाई कर उनकी गाड़ी से तोड़फोड़ शुरू कर दी. सदर थाना पुलिस ने इस मामले में संजय खान समेत उसके परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.