विज्ञापन

Fatepur News: राजस्थान के सीकर में खड़ी है 'मिस्ट्री कार', पुलिस भी परेशान; कहां ग़ायब हो गया कार मालिक ? 

Sikar News: जानकारी के मुताबिक कस्बे के जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बीहड़ में बने पानी के जोहड़े के पीछे गुरुवार शाम लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में एक कार मिली थी. कार का एक साइड का शीशा टूटा हुआ था और कार के बाहर लैपटॉप का बैग जरूरी कागजात बिखरे पड़े थे.

Fatepur News: राजस्थान के सीकर में खड़ी है 'मिस्ट्री कार', पुलिस भी परेशान; कहां ग़ायब हो गया कार मालिक ? 
लावारिस खड़ी आल्टो कार

Sikar Mystery Car: सीकर के फतेहपुर के बीहड़ में दो दिन पहले लावारिस हालत में मिली कार का मामला पूरी तरह उलझ गया है. अब इस मामले में किसी बड़ी वारदात की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कार का मालिक भी गायब है और 2 जुलाई के बाद उसका घर पर कोई संपर्क भी नहीं हुआ है. फतेहपुर के बीड़ में लावारिस हालत में मिली कार खंडेला इलाके के लाखणी गांव की रहने वाले सुनील की है. बीते दिन शुक्रवार शाम जब सुनील के परिजन फतेहपुर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने उसकी गुमशुद की दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई.

2 दिन पहले लावारिस गाड़ी मिलने और अब उसके मालिक के गायब होने की सूचना पर पुलिस किसी बड़ी वारदात की आशंका से इनकार नहीं कर रही है. जानकारी के मुताबिक कस्बे के जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बीहड़ में बने पानी के जोहड़े के पीछे गुरुवार शाम लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में एक कार मिली थी. कार का एक साइड का शीशा टूटा हुआ था और कार के बाहर लैपटॉप का बैग जरूरी कागजात बिखरे पड़े थे.

कार चालक के परिजन पहुंचे थाने 

एक व्यक्ति के पांव के दोनों जूते इधर-उधर पड़े हुए थे और चालक का मोबाइल भी कार में था. उस वक्त पुलिस ने गाड़ी को थाने में लाकर खड़ा कर दिया और मामले की जांच शुरू की. गाड़ी नंबर के आधार पर सुनील के परिजनों से संपर्क हो पाया. इसके बाद कल शाम को सुनील के परिजन कोतवाली पहुंचे और उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार 2 जुलाई को घर पर यह कहकर निकला था कि फतेहपुर नगर परिषद किसी लोन की फाइल के सिलसिले में जा रहा है.

2 जुलाई को रात 8 बजे आखिरी बार हुई थी बात 

जिसके बाद 2 जुलाई को रात 8 बजे आखिरी बार घर वालों की सुनील कुमार से बात हुई थी. आपको बता दे कि सुनील कुमार नगर पालिका में टेंडर लेकर ठेकेदारी का काम किया करता था. इसके अलावा वह लोन दिलाने का भी काम भी करता था जो ज्यादातर नगर पालिका के ही कर्मचारियों को लोन दिलाया करता था उसी के सिलसिले में सुनील फतेहपुर आया हुआ था. फिलहाल फतेहपुर कोतवाली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें - जयपुर की सबसे पॉश MI रोड पर महिलाओं के जेवर लूट रही 'ऑटो गैंग', डेढ़ घंटे में 6 लाख के जेवर लूटे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close