Dausa Crime: दौसा में रविवार (22 सितंबर) को पिता ने 14 साल की बेटी के साथ रेप किया. मामला लालसोट क्षेत्र का है. लालसोट पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि लालसोट क्षेत्र में बीती रात एक मां ने अपनी बेटी के साथ उसके पिता द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है .
मां ने पिता के चंगुल से छुड़ाया
नाबालिक पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि पीड़िता अपनी बहनों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी, तभी उसका पिता आया और अपनी एक बेटी को वहां से दूसरे कमरे में ले गया, जहां उसने पहले तो अपनी बेटी के हाथ पैर बांधकर रेप किया. सोर मचाने पर मां मौके पर पहुंच गई.
बेटी ने मां से पिता की करतूत बताई
इसके बाद जैसे तैसे करके किशोरी की मां ने अपनी बेटी को उसके पिता के चंगुल से छुड़ाया. किशोरी ने अपने पिता की पूरी करतूत के बारे में अपनी आपबीती अपनी मां को बताई. मां ने थाने पर रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की है. घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा दिया है. अब जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला गौशाला का मंजर, कीचड़ में फंस कर मरीं गायें ; नोच-नोच कर खा रहे कुत्ते