
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस और मन पसंद गाने को लेकर खुशीराम नामक युवक की हत्या कर दी गई. शादी में खुशी और उत्साह का माहौल था, डीजे की धुनों पर लोग नाच रहे थे. इस बीच अचानक कुछ लोग आपस में भिड़ गए और झगड़ा बढ़ने लगा. अचानक आपसी कहासुनी विवाद में बदल गई, जिसमें खुशीराम शिकार बना. घटनास्थल पर मौजूद लोग दहशत में आ गए. झगड़ा बढ़ने के बाद, आरोपी द्वारा खुशीराम पर चाकू से वार किए गए, जिसमें खुशीराम को गंभीर चोटें आईं. आनन फानन में इलाज के लिए उसे बूंदी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसकी सांसें थम गईं. डीवाईएसपी राजू लाल मीणा ने मामले की सूचना पाने पर त्वरित कार्रवाई की. वे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. डीएसपी राजू लाल मीणा ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मामले की जानकारी ली.
मृतक के जीजा ने दर्ज कराया मामला
मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाहक थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुरा में एक शादी समारोह के दौरान अरन्या गांव निवासी खुशीराम मीणा की हत्या हुई है. मृतक के जीजा की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. प्रथम दृष्टया यही जानकारी सामने आ रही है कि हत्या डीजे में डांस करने को लेकर हुई. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. कार्यवाहक थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे थे तो एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसे जाप्ते की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत होने पर उसे बूंदी रेफर कर दिया था. खून अधिक बहने से उसे बचाया नहीं जा सका.
डीजे पर मन पसंद गाने को लेकर झगड़े
जानकारी के अनुसार, राजस्थान भर में अक्षय तृतीया के मौके पर शादियों का सीजन जोरों पर चल रहा है. इसी लक्ष्मीपुर गांव में शादी समारोह आयोजित हो रहा था. तभी युवकों की टोली डीजे के फ्लोर पर राजस्थानी गानों में थिरक रहे थे. खुशीराम भी डीजे के गानों पर नाच रहा था. तभी लोग अपने-अपने गानों को लेकर विवाद करने लगे. खुशी राम ने भी अपने मनपसंद गाने बजाने को लेकर डीजे संचालक से बातचीत की. यही बात बदमाश को नागवार गुजरी और खुशीराम के साथ आपसी कहासुनी करना शुरू कर दी, जिसका विरोध खुशी राम ने शुरू किया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू की. इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा खुशीराम पर चाकू बाजी से वार करना शुरू कर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:- 'मैं शिकायत नहीं करूंगा...', जयपुर में विवाद के बाद FIR दर्ज होने पर बोले बालमुकुंद आचार्य
ये VIDEO भी देखें