Rajasthan News: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा संसदीय क्षेत्र (Barmer Lok Sabha Constituency) के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) सहित उनके दर्जनों समर्थकों के खिलाफ बालोतरा पुलिस (Balotra) ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ धारा 144 उल्लंघन, हाईवे जाम, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पचपदरा थानाधिकारी अमराराम खोखर ने भाटी सहित उनके 23 समर्थकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश की है, जिसमें IPC की धारा 283, 186, 188, 147 का जिक्र है. चूंकि रविंद्र सिंह भाटी वर्तमान में शिव विधानसभा से विधायक हैं, इसलिए इस प्रकरण की जांच CID-CB करेगी.
वोटिंग के अगले दिन हुआ था प्रदर्शन
आपको बता दें 27 अप्रैल को बाड़मेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान NH-12 जाम हो गया था. हालांकि थोड़ी देर बाद ही समर्थक हाईवे से हटकर सड़क के किनारे आ गए थे. इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी की मांग थी कि मतदान दिवस के दिन उनके समर्थकों और एजेंटो के साथ जो मारपीट हुई, उसे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. साथ ही पुलिस द्वारा जो वाहन जप्त किए गए थे, उन्हें तुरंत प्रभाव से छोड़ जाए. पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि शनिवार को हुई घटना को लेकर पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. मामला दर्ज कर जांच सीआईडी और सीबी को दी गई है.
भाटी ने पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दबाव के कारण पक्षपात के आरोप लगाए ,उन्होंने कहा कि, "कल मतदान के समय मैंने पुलिस और प्रशासन को कई बूथ पर धांधली व मारपीट की सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया."#Rajasthan #balotrapolice #Balotra #LokSabhaElections2024… pic.twitter.com/gpbZnUoOEV
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) April 27, 2024
एफआई में भाटी समेत इनका नाम
इस मामले में पचपदरा थाने में रविंद्र सिंह भाटी, हिन्दू सिंह, ऋषभ दानी जैन, सौरभ सिंह, घनश्याम सिंह, नरपत सिंह, रहिशदान,राजेंद्र जैन,राणीदान, अमरसिंह, पीरसिंह,कपील खटीक, प्रकाश दान, महेश प्रजापत, माघु सिंह,सवाई सिंह, रामसिंह, मिलन सिह खारवाल, मगन सिंह, बन्टी राजपूत, विक्रम सिंह,जसू, राजू खारवाल, नेमीचंद, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सैन, नितेश, दौलत सिंह, चिन्टु युगल सिंह, जेपी, राहुल सहित लोगों पर मामला दर्ज हुआ है.
बालोतरा पुलिस पर लगे थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि कि समर्थकों से मारपीट, डिटेन और गाड़ी सीज करने के विरोध में बाड़मेर से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने शनिवार को बालोतरा एसपी ऑफिस का घेराव किया था. इस दौरान भाटी ने कहा पुलिस प्रशासन पर दबाव में कार्य करने सहित अन्य आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि वोटिंग करने आए प्रवासियों की गाड़ियों से रोका गया. 100 बूथों पर फर्जी वोटिंग हुई और प्रशासन की मिलीभगत रही. इस दौरान मतदान को प्रभावित किया गया. भाटी का धरना करीब चार घंटे और एसपी से दूसरे दौर की वार्ता के बाद खत्म हुआ.
4 घंटे बाद समाप्त हुआ था धरना
भाटी ने मतदान के बाद सोशल मीडिया पर एसपी ऑफिस पहुंचने की पोस्ट की थी, जिसके बाद एसपी ऑफिस के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया. दोपहर करीब डेढ़ बजे रविंद्र सिंह बालोतरा पहुंचे. इसके बाद वे एसपी ऑफिस के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इसके 4 घंटे बाद मांगों पर सहमति बनी और धरना समाप्त किया गया.
LIVE TV