Ramlal Meena vs Hemant Meena: राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के बीच राजनीतिक लड़ाई सालों से चली आ रही है. चुनावी रण के बाद भी यह सियासी जंग अलग-अलग कारणों से देखने को मिलती रहती है. इसका ताजा उदाहरण प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है. जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अधिकारियों को धमकी दी. जिसके बाद मौजूदा भाजपा विधायक और प्रदेश की भजनलाल सरकार में राजस्व मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हेमंत मीणा ने कांग्रेस नेता की पोल खोलते हुए तगड़ी नसीहत दे दी. दरअसल प्रतापगढ़ विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कांग्रेस और पूर्व विधायक रामलाल मीणा पर जोरदार हमला किया है.
मंत्री हेमंत मीणा हाल ही में पूर्व विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह जब विधायक थे तो केवल अपनी जेब भरने और घर भरने के अलावा कुछ नहीं किया. फिर भी जनहित के यदि कोई काम होंगे और वह बताते हैं तो जरूर करेंगे लेकिन कर्मचारियों को डराएंगे धमकाएंगे तो यह नहीं चलेगा.
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अफसरों को दी है धमकी
बताते चले कि कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट से जिले में सियासी तूफान आ गया है. पूर्व विधायक ने अपनी पोस्ट में कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने फोन पर काम करने की चेतावनी देते हुए लिखा था कि काम नहीं हुए तो अपने काले कारनामों की सजा भुगतने के लिए तैयार रहना. इस पर भाजपा के कई पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के सोशल मीडिया अकाउंट पर टिप्पणियां की थी लेकिन अब प्रदेश के राजस्व मंत्री और प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने खुद आगे आकर मोर्चा संभाला है.
जनहित का काम होगा तो जरूर करेंगे, लेकिन दुकान चलाने की कोशिश नहीं करेंः हेमंत मीणा
उन्होंने पूर्व विधायक पर हमला करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में 1015 बीघा जमीन के 314 अवैध पट्टे जारी हुए. लेकिन उन्होंने कोई आवाज नहीं उठाई. जब सत्ता हाथ से चली गई और रसातल में आ गए तो अब कर्मचारियों और अधिकारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. मीणा ने कहा कि सार्वजनिक हित के काम होंगे, जिले के विकास के काम होंगे. जनता की भलाई के काम होंगे और पूर्व विधायक वह बताएंगे तो जरूर करेंगे लेकिन इस तरह अपनी दुकान चलाने का प्रयास करेंगे तो नहीं चलेगा. विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है.
यह भी पढ़ें - चट विधायक-पट मंत्री, जानें कौन हैं हेमंत मीणा जिन्हें मिला राजस्व विभाग, पिता भी रह चुके हैं मंत्री