Rajasthan Minister Hemant Meena: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र को विभागों के बंटवारे संबंधी प्रस्ताव दिया गया था. जिसे राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है.
प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद से ही समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा था. अब उनके खाते में विभाग आ गया है. उन्हें राजस्व विभाग (Revenue Department) मिला है.
भाजपा ने खास तौर पर कई ऐसे विधायकों को मंत्री बनाया है जिन्होंने पहली बार चुनाव जीता है. जिनमें पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतने वाले पूर्व सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हेमंत मीणा और केके विश्नोई को भी मंत्री बनाया गया है.
पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा को आज कैबिनेट मंत्री (राजस्व विभाग) के रूप में जिम्मेदारी मिल गई है. वह उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हैं. इससे पहले मीणा ने कहा था कि बढ़ती उम्र के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है लेकिन पार्टी के लिए काम करना नहीं छोड़ेंगे.