विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

फर्जीवाड़े के मुकदमे पर बोले पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया- मेरे खिलाफ हो रही साजिश, कोर्ट पर पूरा भरोसा

राजस्थान की पूर्व में अशोक गहलोत सरकार में पावरफुल मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया पर फर्जीवाड़ा के मामले में बीते दिनों FIR दर्ज की गई है. जिसको लेकर पूर्व खान एवं गौ पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया बारां कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए.

फर्जीवाड़े के मुकदमे पर बोले पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया- मेरे खिलाफ हो रही साजिश, कोर्ट पर पूरा भरोसा
कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात करते पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया.

Former Minister of Mines and Cow Husbandry Pramod Jain Bhaya: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में पावरफुल मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया पर फर्जीवाड़ा के मामले में बीते दिनों FIR दर्ज की गई है. जिसको लेकर पूर्व खान एवं गौ पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया बारां कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए. भाया ने भाजपा नेताओं पर द्वेषता पूर्वक थाने में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप लगाया. भाया ने कहा कि अन्ता द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अन्ता में 22 विकास कार्यो के लिए निविदा संख्या 30/2023-24 आमन्त्रित की गई थी. जिसमें 8 धार्मिक मंदिरों के विकास कार्य एवं 14 अन्य विकास कार्य करवाए जाने थे. 

क्या था मामला ?

थाने में दर्ज मामले के अनुसार प्रमोद जैन भाया और मुस्तफा खान ने 9 सितंबर 2023 को चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैक डेट के साथ अंता नगर पालिका की निविदाएं स्वीकृत की और खोलें. अंता थाना पुलिस और अंता नगर पालिका से आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए गए थे, पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका में निविदा प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है.

'निराधार तथ्यों पर दर्ज हुआ है एफआईआर'

प्रमोद जैन भाया ने कहा, नगर पालिका, अन्ता के नेता प्रतिपक्ष श्री रामेष्वर खण्डेलवाल द्वारा दुर्भावनापूर्ण मेरे सहित अन्य लोगों के विरूद्व निराधार तथ्यों पर पुलिस थाना, अन्ता पर मुकदमा संख्या 02/2024 दर्ज करवाया गया है, जो नगर पालिका अन्ता की निविदा संख्या 30/2023-24 से सम्बन्धित है.

Latest and Breaking News on NDTV

'साजिश के तहत हुआ मेरे साथ मुकदमा'

पूर्व मंत्री ने कहा, मुझे सोशल मीडिया एवं मेरे चिर-परिचितों से जानकारी मिली कि भाजपा नेता रामेश्वर खण्डेलवाल द्वारा अपने साथी कमल राठौर पुत्र धन्नालाल राठौर निवासी बारां व मोहित कालरा पुत्र इन्द्रमोहन निवासी अन्ता के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक मेरे लेटर हेड पर मेरी ओर से निविदा संख्या 30/2023-24 में वर्क आर्डर जारी करने के लिए अधिषाषी अधिकारी, नगर पालिका, अन्ता को संबोधित अनुषंषा पत्र कूटरचित कर उपर्युक्त मुकदमें में थाना अन्ता पुलिस को पेश किया है.

'मैंने कोई पत्र नहीं जारी किया'

भाया ने कहा, मेरी ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया, यह पत्र रामेश्वर खण्डेलवाल, कमल राठौर, मोहित कालरा द्वारा मुकदमा संख्या 02/2024 में मिथ्या साक्ष्य गढ़ने के आशय से इस कूटरचित्त पत्र को गलत होना जानते हुए छलपूर्वक हमें अपहानिकारित करने के लिए सही के रूप में पेश किया है.

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लगाए ढ़ेरों आरोप

पूर्व खान एवं गौ पालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आगे कहा, कमल राठौर इस तरह के साजिश करता रहता है. पुलिस थाना कोतवाली, बारां पर इसके विरूद्व दर्ज अनेक मुकदमें इसके उदाहरण है. कमल राठौर ने पूर्व में माननीय न्यायाधीश के ही फर्जी दस्तखत, मुहर व पत्र कूटरचित कर अपना सीज्ड बैंक खाता चालू करवा लिया था. जिसके सम्बन्ध में इसके विरूद्व थाना कोतवाली, बारां पर मुकदमा संख्या 154/2016 दर्ज होकर चालान हुआ है. इस दौरान पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा और प्रदेश सचिव हंसराज मीना अभी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज, बारां में प्रमोद जैन भाया पर एक और मामला दर्ज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close