विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2024

राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं का पूरा लेखा-जोखा, ढाई करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग

राजस्थान में प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ मतदाता शुक्रवार (19 अप्रैल) को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं का पूरा लेखा-जोखा, ढाई करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग

Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ मतदाता शुक्रवार (19 अप्रैल) को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी क्षेत्रों की मतदाता सूचियां विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर उपलब्ध हैं. इन मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों के मतदाताओं का आंकड़ा 2.32 करोड़ था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार, 12 लोकसभा क्षेत्रों में सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 हैं, जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला एवं 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इनके साथ ही इस क्षेत्रों से 1,14,069 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 18-19 वर्ष उम्र के लगभग 7.99 लाख नव मतदाता पहली बार लोकसभा के लिए मतदान करेंगे. इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं. 

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,623 मतदाता थे. इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी और 1.11 लाख सर्विस वोटर थे. बीते 5 वर्ष में इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख बढ़ी है.

प्रथम चरण: वर्ष 2024 और 2019 के आंकडों की तुलना

Latest and Breaking News on NDTV

प्रथम चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2024 में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,99,914 है, जबकि वर्ष 2019 में इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,22,53,615 थी. इसी प्रकार, वर्ष 2024 में महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,29,392 है, जबकि वर्ष 2019 में यह संख्या 1,09,25,883 थी. थर्ड जेंडर पंजीकृत मतदाताओं की संख्या वर्ष 2019 में 125 के मुकाबले बढ़कर 304 हो गई है. 

मतदाताओं की श्रेणीवार संख्या

Latest and Breaking News on NDTV

सबसे अधिक और कम मतदाता

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,88,793 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं. प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 8,699 मतदाताओं में से सबसे अधिक संख्या झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान में पहले चरण में इन 12 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान, देखें दंगल की लिस्ट, इन 5 सीट पर होगी नजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
राजस्थान के 12 लोकसभा सीटों पर मतदाताओं का पूरा लेखा-जोखा, ढाई करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close