
Gajendra Singh Shekhawat News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. भारतीय सेना लगातार करीब 19 घंटे से पाकिस्तान के हमलों का मजबूती से जवाब दे रही है. इस बीच केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की तारीफ की. इसके साथ ही पहलगाम आतंकी हमले को पाकिस्तान की कायराना हरकत बताते हुए कहा कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
आतंकवादियों और उनके आकाओं को मिलेगी कड़ी सजा
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पहलगाम हमला न केवल भारत की पहचान पर बल्कि मानवता पर भी हमला है. उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत अब ऐसी किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा. आतंकवादियों और उनके आकाओं को कड़ी सजा दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही हमारी भारतीय सैन्य ताकत की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. घर में घुसकर मारने की क्षमता रखता है.
विश्व को आतंकवाद के खिलाफ मिला भारत का संदेश
गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि पहलगाम में पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत की, उसका जवाब भारत ने एयर स्ट्राइक के जरिए दिया था. यह नया भारत है, जो सक्षम और समर्थ है. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा जैसे प्रमुख आतंकी अड्डे शामिल थे. इस कार्रवाई ने विश्व को आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का स्पष्ट संदेश दिया है."
कलेक्टर और संभागीय डॉक्टरों के साथ करेंगे बैठक
उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला एक सोची-समझी साजिश थी, जिसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन थे. भारत ने उन सभी आतंकी ठिकानों को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 ठिकानों को नष्ट किया था. वहीं गौरतलब है कि गजेंद्र सिंह शेखावत राज्य के जिला कलेक्टर और संभागीय आयुष के साथ एक आवश्यक बैठक करेंगे. इस बैठक में सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था, आपातकालीन तैयारियों और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर चर्चा होगी. उसके बाद वह राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी का दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News Live Updates: सीएम भजनलाल शर्मा की कैबिनेट बैठक खत्म, शाम 5 बजे डिप्टी सीएम करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
यह वीडियो भी देखें