विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Elections: शेखावत होंगे राजस्थान के स्टार प्रचारक, संभालेंगे बीजेपी के मिशन 25 की कमान!

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों व 4 उप मुख्यमंत्रियों को प्रदेश में चुनावी कमान संभालेंगे, जबकि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के स्टार प्रचारक होंगे. 

Read Time: 3 min
Lok Sabha Elections: शेखावत होंगे राजस्थान के स्टार प्रचारक, संभालेंगे बीजेपी के मिशन 25 की कमान!
गजेंद्र सिंह शेखावत (फाइल फोटो)

Rajasthan Star Campaigner List: जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान में पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है. राज्य में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित 10 केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल है. 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों व 4 उप मुख्यमंत्रियों को प्रदेश में चुनावी कमान संभालेंगे, जबकि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के स्टार प्रचारक होंगे. 

गौरतलब है गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रदेश में 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 26 नेता राजस्थान के हैं. जबकि 4 अन्य पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री हैं और 1 पूर्व मुख्यमंत्री हैं. लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. उनके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम शामिल है.

चार मुख्यमंत्री बनाए गए राजस्थान के स्टार कैंपेनर 

राजस्थान में चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इनमें सबसे पहला नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. उनके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का नाम लिस्ट में शामिल है.

पूर्व मुख्यमंत्री भी करेंगे राजस्थान में चुनाव प्रचार

चार मुख्यमंत्रियों के अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी राजस्थान में स्टार प्रचारक नियुक्त किए गए हैं. ये सभी राजस्थान की सीमाओं से सटे हुए राज्य हैं, इसी कारण बीजेपी ने इन प्रदेशों के सीएम को राजस्थान का स्टार प्रचाकर बनाया है.

स्टार प्रचारकों में पंजाब भाजपा अध्यक्ष नाम भी शामिल

राजस्थान में स्टार प्रचारकों में पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ का है. उनके बाद भाजपा राष्ट्रीय मंत्री मनजिन्दर सिंह सिरसा, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम का नाम शामिल है. वहीं, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी लिस्ट में शुमार है.

राजस्थान सीएम, डिप्टी सीएम भी थामेंगे प्रचार की कमान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का नाम शामिल है. इनमें विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी और  पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का नाम शामिल है.

प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे देंगे चुनाव प्रचार को गति

स्टार प्रचारकों में राजस्थान सरकार में मंत्री किरोडीलाल मीणा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर का नाम शामिल है, जबकि प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और प्रदेश चुनाव सह प्रभारी परवेश साहिब सिंह और राष्ट्रीय मंत्री विजया राहटकर प्रचार की गति देंगे. 

राजस्थान भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये भी हैं शामिल

राष्ट्रीय पर्यवेक्षक वी.सतीश, संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री बी.एल.संतोष, लोकसभा स्पीकर ओम बिडला, संसदीय बोर्ड के सदस्य ओमप्रकाश माथुर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का नाम शामिल है. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, सांसद कनकमल कटारा और विधायक बाबा बालकनाथ का नाम भी राजस्थान भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. 

ये भी पढ़ें- 8 अप्रैल को लगेगा साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण, सत्ता और संगठन में बदलाव के संकेत, 54 साल बाद बना है ये अद्भुत संयोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close