विज्ञापन

ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, दिल्ली का रहने वाला आरोपी ठग गिरफ्तार

ATM कार्ड बदलकर अपने जाल में सीधे-साधे लोगों को फंसाकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, दिल्ली का रहने वाला आरोपी ठग गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी की तस्वीर

Rajasthan Thugs Arrested: राजस्थान में इस दिनों ठग नई तरकीब से लोगों को ठगने का काम करते थे, इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई की है. कोटा के जवाहर नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ATM कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुर निवासी आरोपी गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है.

ठग ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

आरोपी के कब्जे से वारदात में उपयोग होने वाले एक वाहन को भी जब्त कर लिया है. आरोपी को कोटा लालसोट रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी गैंग के साथ मिलकर एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया. गैंग के सदस्य ATM मशीन कक्ष में पीछे खड़े होकर लोगों के पिन चोरी करते थे. और दूसरा ठग आमजन को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर लेता था. उसके बाद वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच

जवाहरनगर थाना पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है. हालांकि ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है. बता दें कि पहले भी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है. ठगी करने वाला गिरोह सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा ऐंठते हैं. इसी लिए अपना पिन और ओटीपी किसी से शेयर करने से हमेशा बचना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Cyber Crime : 87 लाख ठगने का था टारगेट, 75 हजार सैलरी का ऑफर; लक्ष्‍य पूरा नहीं होने पर देते थे इलेक्‍ट्रिक शॉक

जोधपुर में पिता का इलाज करवा रहा था साइबर ठग का आरोपी, तमिलनाडु के डॉक्टर से ठगे 2.23 करोड़ रुपये; गिरफ्तार 

अब बिना OTP भी अकाउंट खाली कर देते हैं Cyber Fraud, फंसने से पहले जान लें बचाव का तरीका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close