गिलोय: त्वचा की खोई चमक लौटाने का आयुर्वेदिक चमत्कार,  स्किन को रखेगा हाइड्रेट और हेल्दी

आज के समय में गिलोय एक आयुर्वेद का वरदान है, जो त्वचा को निखारता है. इक्स एसठ ही यह मुहांसों, दाग-धब्बों से बचाता है. इसके फेस पैक से चेहरा दमकता है और प्राकृतिक सुंदरता बरकरार रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गिलोय की तस्वीर.

Health News: आज के मसी में हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा दमकती और बेदाग रहे. लेकिन प्रदूषण, तनाव और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स त्वचा की प्राकृतिक सुंदरता छीन लेते हैं. आयुर्वेद में गिलोय को त्वचा के लिए वरदान माना गया है. इसे ‘अमृता' भी कहा जाता है क्योंकि यह त्वचा को नया जीवन देता है. गिलोय न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि चेहरे की रंगत बढ़ाने में भी कमाल करता है. 

गिलोय के वैज्ञानिक गुण

वैज्ञानिक शोध बताते हैं कि गिलोय में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. ये गुण त्वचा को गहराई से साफ करते हैं, मुहांसों को रोकते हैं और दाग-धब्बों को कम करते हैं. गिलोय का नियमित उपयोग त्वचा को निखारता है और उसे स्वस्थ रखता है. 

गिलोय का फेस पैक बनाएं

अगर आपकी त्वचा बेजान है या मुहांसे परेशान करते हैं तो गिलोय का फेस पैक ट्राई करें. गिलोय पाउडर को कच्चे दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. दूध का लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है और गिलोय उसे भीतर से ठीक करता है. कुछ ही दिनों में चेहरा चमकने लगेगा. 

सेंसिटिव त्वचा के लिए उपाय

अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो गिलोय पाउडर में गुलाब जल मिलाकर फेस पैक लगाएं. यह त्वचा को ठंडक देता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है. पुराने समय में लोग गिलोय की लकड़ी को सिलबट्टे पर घिसकर चेहरे पर लगाते थे. इससे त्वचा साफ होती है और खुजली या लाल चकत्ते ठीक हो जाते हैं. 

Advertisement

ड्राई त्वचा का रामबाण इलाज

ड्राई त्वचा या बार-बार मुहांसों की समस्या है तो गिलोय के ताजे तने का पेस्ट बनाएं और उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और गिलोय उसे बैक्टीरिया से बचाता है.

यह भी पढ़ें-  Asia Cup 2025: आज फिर से आमने- सामने होंगे भारत-पाक, अजमेर दरगाह में मांगी जीत के लिए दुआ

Advertisement