
Rajasthan Doctor Self Immolation: राजस्थान में एक सरकारी डॉक्टर के आत्मदाह की घटना सामने आयी है. इस घटना में डॉक्टर का शरीर 55 प्रतिशत झुलस गया है. जिसके बाद डॉक्टर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. यह पूरा मामला धौलपुर जिले का है. जहां सरकारी अस्पताल में कार्यरत 37 वर्षीय डॉक्टर दिनेश नरूका ने आत्मदाह किया है. डॉक्टर की हालत बेद नाजुक है और इनोट्रोपिक सपोर्ट पर रखा गया है.
खुद पर तेल डालकर लगाया आग
बताया जा रहा है कि डॉक्टर दिनेश नरूका ने गृह कलेश की वजह से आत्मदाह किया है. हालांकि इस घटना की जांच की जा रही है. धौलपुर में सैंपऊ सरकार क्वॉर्टर में बीते गुरुवार (19 दिसंबर) की सुबह 5 बजे डॉक्टर ने अपने ऊपर तेल डालकर खुद को आग लगा ली. सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर दिनेश ने व्यक्तिगत और पारिवारिक तनाव के कारण यह कदम उठाया. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, डॉक्टर की पत्नी ने कहा कि शराब पीने के बाद आत्मदाह किया गया है.
पहले ग्वालियर फिर जयपुर किया गया रेफर
डॉक्टर दिनेश नरूका गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद उन्हें धौलपुर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण पहले ग्वालियर भेजा गया. लेकिन वहां से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ सीनियर डॉक्टर RK जैन ने जानकारी दी बर्न वार्ड में डॉक्टर दिनेश का इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें मरीज को इनोट्रोपिक सपोर्ट पर रखा गया है. मरीज का शरीर करीब 55 प्रतिशत आग से झुलस चुका है.
यह घटना चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका है, जहां एक सरकारी डॉक्टर, जो दूसरों की जान बचाने का काम करता है. उसने खुद की जिंदगी खत्म करने की कोशिश की. स्थानीय और चिकित्सा समुदाय में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और शोक की लहर है.
यह भी पढ़ेंः 'पोटली में डालकर हॉस्पिटल लाए गए ट्रक चालक के शव के अवशेष', जयपुर अग्निकांड की यह तस्वीर आपको झकझोर देगी