विज्ञापन

हनुमान बेनीवाल ने कर द‍िया बड़ा ऐलान, बोले- न्याय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे

चित्तौड़गढ़ में पिछले दिनों कपासन के स्थानीय विधायक को पानी का वादा याद दिलाने पर बदमाशों ने सूरज माली पर हमला कर दोनों पैर तोड़ दिए थे. 12 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है.

हनुमान बेनीवाल ने कर द‍िया बड़ा ऐलान, बोले- न्याय के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार शाम को कपासन धरना स्‍थल पर पहुंचे.

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार शाम को कपासन धरना स्‍थल पर पहुंचे. सूरज माली को न्याय दिलाने को लेकर प्रशासन के सामने मांगे रखी. रात करीब साढ़े 9 बजे जिला प्रशासन को आधे घण्टे का अल्टीमेटम दिया गया उसके बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की ओर कूच करने का ऐलान किया. देर रात 2 बजे तक विभिन्न मांगों को अतिरिक्त जिला कलक्टर व एडिशनल एसपी से वार्ता चली, लेकिन मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया.

बेनीवाल ने मंच से किया ऐलान 

हनुमान बेनीवाल ने आज (28 स‍ितंबर) को मेवाड़ क्षेत्र के सर्वसमाज को कपासन धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब हम प्रशासन से बात नहीं करेंगे, और जिला मुख्यालय की ओर सुबह कूच करेंगे. देर रात तक बड़ी संख्या में धरना स्थल पर लोग डटे रहे. सूरज माली को न्याय दिलाने की आवाज उठाते रहे. हनुमान बेनीवाल ने मंच से ऐलान किया कि वो सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की ओर जनता के साथ कूच करेंगे.

सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे लोग.

सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे लोग.

सीबीआई जांच की मांग 

उन्होंने कहा कि सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच हो, सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपए का आर्थिक सहायता, ईलाज का खर्च और मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी आदि की मांगें हैं. एक दिन पहले ही कांग्रेस के धीरज गुर्जर भी कपासन धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान प्रशासन ने दो मांगे पूरी करते हुए कपासन थानाधिकारी को लाईन हाजरी किया और मामले की कपासन विधानसभा के बाहर के अधिकारी से जांच करवाने पर सहमति बनी थी.

सवा 11 बजे कपासन पहुंंचने की अपील 

हनुमान बेनीवाल ने मंच से ऐलान किया कि सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए पिछले 12 दिन से चल रहा धरना स्थल पर पहुंचा, लेकिन देर रात 2 बजे तक भी सरकार की हठधर्मिता के कारण वार्ता सफल नहीं हो पाई. अभी भी मैं धरना स्थल पर मौजूद हूं. मैं मेवाड़ के सर्व समाज और कपासन के आस-पास के लोगों से आह्वान करता हूं कि सुबह सवा 11 बजे कपासन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ फिर लाया बारिश, कोटा-उदयपुर में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close