
Rajasthan Weather: राजस्थान से इस सप्ताह के अंत तक मानसून के विदा होने की उम्मीद है, लेकिन दिन और रात के तापमान में अभी भी उतार-चढ़ाव जारी है. राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में वृद्धि के कारण गर्मी और उमस बढ़ रही है. हालांकि, रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आ रही है, जिससे ठंडक बढ़ रही है. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 27 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है.
श्री गंगानगर के बाद पिलानी का चढ़ने लगा पारा
केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा. पिलानी (झुंझुनू) में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 16.9 डिग्री दर्ज किया गया.
एक्टिव हो रहा एक पश्चिमी- विक्षोभ
पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा और दक्षिण-पश्चिम मानसून शुक्रवार को राज्य से पूरी तरह से विदा हो गया. इसके मुताबिक मानसून की वापसी रेखा शनिवार को वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है. इसके असर से आगामी दिनों में राजस्थान के उदयपुर एवं कोटा संभागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है.

पूर्वी हिस्से में जारी अलर्ट
राजस्थान के मुख्य जिलों का तापमान
जयपुर मौसम विज्ञान के मुताबिक, पूरे राजस्थान में मानसून के बाद लगातार मौसम ड्राई हो रहा है और सभी जिलों में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर बात करें प्रदेश में अलग-अलग जिलों के न्यूनतम तापमान की तो भरतपुर का न्यूनतम 25°, अलवर में न्यूनतम 26°, धोलपुर का न्यूनतम 25°, करौली का न्यूनतम 24°, सवाई माधोपुर का न्यूनतम 25°, टोका न्यूनतम 25°, दौसा का न्यूनतम 27°, बाड़मेर का न्यूनतम 25, पाली का न्यूनतम तापमान 24°, जालोर का न्यूनतम 24°, झालावाड़ का न्यूनतम तापमान 24°, भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान 25° तक रहने की संभावना है.
27 सितंबर से 3 अक्तूबर तक बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, इस समय मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा व आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर और तीव्र होकर ‘अवदाब' बनने की पूरी संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से 27 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.