
Hanuman Beniwal: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार (24 जुलाई) को दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसानों के हित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की, सांसद बेनीवाल ने समर्थन मूल्य (MSP)पर खरीद का कानून बनाने, समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीद पर राइडर हटाकर किसान की पूरी उपज एमएसपी पर खरीदने तथा नकली खाद -बीज व पेस्टीसाइड्स के बढ़ते व्यापार पर रोकथाम के लिए प्रभावी कानूनी उपाय करने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत डामर सड़क से वंचित नागौर व डीडवाना -कुचामन जिले की वंचित ढाणियों को जोड़ने की मांग भी रखी. नागौर सांसद ने कृषि मंत्री को यह भी अवगत करवाया कि राजस्थान के किसानों को हर वर्ष डीएपी व यूरिया की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है इसलिए रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से समन्वय स्थापित करके इस समस्या के स्थाई समाधान करने हेतु कारगर उपाय किए जाए साथ ही कृषि क्षेत्र से जुड़े मुझे समय -समय पर प्राप्त सुझावों से भी कृषि मंत्री को अवगत करवाया.
नागौर में केंद्रीय कृषि विश्विद्यालय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर की शोध संस्थान प्रारंभ करने मांग
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि स्वर्गीय अरुण जेटली जब देश के वित्त मंत्री थे तब उन्होंने राजस्थान के लिए घोषित हुए केंद्रीय शुष्क विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी अभी तक लंबित है ऐसे में इसकी स्थापना नागौर में हो तथा नागौर संसदीय क्षेत्र में मूंग का अंतराष्ट्रीय स्तर का शोध केंद्र स्थापित हो इसकी मांग भी रखी.
रेल मंत्री वैष्णव से मुलाकात कर व्यक्त की संवेदनाएं
विगत दिनों रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊ लाल वैष्णव का निधन हो गया था, गुरुवार को संसद भवन स्थित मंत्री वैष्णव के कार्यालय में उनसे मुलाकात करके नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की व मंत्री वैष्णव को ढांढस बंधाया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र