
Hanuman Beniwal vs Kirodi lal meena: एसआई भर्ती-2021 रद्द करने के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल जयपुर स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. यहां 127 दिन से धरने पर बैठे युवाओं ने जश्न मनाया और बेनीवाल भी झूमते नजर आए. फैसला आने के बाद एनडीटीवी पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और उनके बीच हुई बहस का वीडियो चर्चा में है. इस पर उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि किरोड़ीलाल मीणा जिस तू-तड़ाक की भाषा में बात करना चाहते हैं, मैं बर्दाश्त करने का आदी नहीं हूं. वो फोन पर थे, आमने-सामने होते तो बात दूसरी हो जाती है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि डॉक्टर साहब फ्रस्ट्रेट हैं और रोज 15 टेबलेट खाते हैं.
'नोट के बदले वोट' वाले बयान पर भी दिया जवाब
डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पैसे दिए, जिसके बाद बेनीवाल ने राज्यसभा में बीजेपी को वोट दिया. इसके जवाब में नागौर सांसद ने बरसते हुए कहा, "ये तो अपनी कौम के लोगों को बैठाकर गाली देते हैं. ये आदमी किसी का नहीं है. मेरे पर लगाए आरोप निराधार है." साथ ही नरेश मीणा के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि किरोड़ीलाल ने ही उसे दोबारा जेल भिजवाया और समरावता गांव में लोगों को पिटवाया.
किरोड़ीलाल मीणा को बेनीवाल का चैलेंज!
आंदोलन खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर फैसला खिलाफ होता तो हम दिल्ली कूच करते. इस मामले में शामिल सभी आरोपी पकड़े जाने चाहिए. किरोड़ीलाल ने जिन कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाए थे, उनके साथ बैठ लिए. उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि एक भी कांग्रेस नेता को पकड़वा के दिखा दो. किरोड़ी लाल मीणा को कोई सीरियस नहीं लेता. ना इन्होंने पार्टी बनाई और ना ही इनमें लड़ने का दम है. जब रेप के मुकदमे लगे थे, तो मैं इनके साथ खड़ा था.
बोले- दोनों पार्टियों का गठजोड़ आया सामने
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय सत्ता के संरक्षण में पेपर लीक का खेल राजस्थान में हुआ. उस खेल को खेलने वाले ऐसे लोग जो पर्दे के पीछे बैठे थे, उनके खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई का वादा किया था.
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं से वादा करके सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने वादों को भूला दिया और पेपर लीक से जुड़े पर्दे के पीछे बैठे गुनहगारों को भाजपा ने सत्ता में आते ही बचाने का प्रयास शुरू कर दिया." उन्होंने कहा, "भाजपा ने यह साबित कर दिया था कि वो भी अब कांग्रेस पार्टी के नक्शेकदम पर है और राजस्थान के युवाओं के भविष्य को लेकर उन्हें कोई परवाह नहीं है."
यह भी पढ़ेंः अगस्त का 'तूफानी' अंत! जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी