विज्ञापन

Rajasthan Rain: अगस्त का 'तूफानी' अंत! जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और दक्षिणी हिस्सों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. जिसके तहत जयपुर, नागौर, पाली, अजमेर, अलवर, भरतपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Rain: अगस्त का 'तूफानी' अंत! जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, येलो अलर्ट जारी
Rajasthan Weather

 Rajasthan Weather:  पिछले कुछ दिनों से राजस्थान नें हो रही भारी बरसात के बाद एक बार फिर राज्य में बारिश धीमी पड़ गई है. लेकिन, राज्य के दक्षिणी और पूर्वी  जिलों में अभी भी भारी मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार को बांसवाड़ा में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई. भारी बारिश के कारण यहां बरसाती नदी-नालों का प्रवाह बढ़ गया. इससे कई जगहों पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई, इसके अलावा राजधानी जयपुर में भी कुछ देर तेज बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और दक्षिणी हिस्सों के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. जिसके तहत जयपुर, नागौर, पाली, अजमेर, अलवर, भरतपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश का आंकड़ा

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बीते 24 घंटे में कई जगह मध्यम से भारी बारिश हुई. गुरुवार को लगभग पूरे राजस्थान में बारिश हुई, पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई जबकि सर्वाधिक 90 मिलीमीटर वर्षा वेजा (डूंगरपुर) में हुई. इसके अलावा बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ 135MM, कुशलगढ़ में 67MM, झालावाड़ के डग में 110MM, पचपहाड़ में 47MM, बूंदी के नैनवां में 53MM, अलवर के रामगढ़ में 31MM, दौसा के सिकराय में 31MM, कुंडल में 23MM, भरतपुर के कुम्हेर में 25MM बरसात दर्ज हुई.

24 घंटे में कितना रहा तापमान

मौसम विभाग की 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.

मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.8 डिग्री, जयपुर में 26.1 डिग्री, पिलानी में 25.3 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.4 डिग्री, बाड़मेर में 27.8 डिग्री, जैसलमेर में 26.6 डिग्री, जोधपुर में 23.9 डिग्री, बीकानेर में 26.6 डिग्री, चूरू में 26.9 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री, नागौर में 25.4 डिग्री, डूंगरपुर में 24.4 में डिग्री, जालौर में 25.2 डिग्री, सिरोही में 20.4 डिग्री, करौली में 26.8 डिग्री और दौसा में 26.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

29-30 अगस्त से दक्षिण- पूर्वी राजस्थान में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में 29-30 अगस्त से दक्षिण- पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त के दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. सितंबर के पहले सप्ताह में सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें; राजस्थान हाई कोर्ट ने RPSC को क्यों कहा 'फेल', क्या पिछले 5 साल की भर्तियों पर लटकेगी तलवार?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close