
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को कहा कि राजस्थान में बढते अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के हालात के प्रति सर्वसमाज को जगाने के लिए पार्टी बुधवार से सालासर बालाजी से ‘‘सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन'' यात्रा शुरू करेगी.
हनुमान बेनीवाल ने बताया कि पार्टी की प्रस्तावित यात्रा का नाम ‘सत्ता संकल्प – व्यवस्था परिवर्तन' होगा. प्रदेश में हम सत्ता का संकल्प लेंगे.. व्यवस्था को बदलना है. उन्होंने कहा पार्टी के तीनों विधायकों ने विधानसभा में मजबूती से अपना पक्ष रखा और आदिवासी समाज सहित अन्य समाज की मांगों को लेकर लडाई की.
उन्होंने कहा कि संस्था से सत्ता की ओर अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक महीने में 20 लाख से ज्यादा नए सदस्य बनाए. उन्होंने कहा,हमें चिंता है कि राजस्थान बचेगा कैसे.. अगर नौजवान नहीं बचा, तो राजस्थान नहीं बचेगा.. देश नहीं बचेगा.
ये भी पढ़ें-वापस आ जाओ चुनाव लड़ लेंगे... BJP में शामिल होते ही ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल को दी चुनौती