Rajasthan News: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला में स्थित गुरुद्वारा मेहताबगढ़ एक बार फिर विवाद की चपेट में आ गया है. पूर्व सेवादार बीबी हरमीत कौर ने गुरुद्वारा प्रबंधन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि दान पात्र से आने वाली राशि में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हो रही है. इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि यह पैसा कथित तौर पर सादुलशहर के विधायक गुरबीर सिंह बराड़ तक पहुंच रहा है.
बीबी हरमीत कौर ने इन आरोपों को सार्वजनिक करने के लिए हनुमानगढ़ जंक्शन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि प्रबंधन की गलत हरकतों से गुरुद्वारा की पवित्रता को ठेस पहुंच रही है. उन्होंने मांग की कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए.
पुलिस से की कार्रवाई की मांग
प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद बीबी हरमीत कौर ने हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच की अपील की. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाने पर जोर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है.
पहले भी हुआ था हिंसक विवाद
यह पहली बार नहीं है जब गुरुद्वारा मेहताबगढ़ विवादों में घिरा हो. पहले कमेटी को लेकर इलाके में तीखी बहस छिड़ी थी. उस दौरान हमले में कई लोग घायल हो गए थे. गोलूवाला में कई दिनों तक तनाव का माहौल रहा. स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और गोलूवाला थाना प्रभारी को गुरुद्वारा का रिसीवर बनाया. इससे शांति बहाल हुई लेकिन अब नए आरोपों से फिर हलचल मच गई है.
इलाके में बढ़ रही बेचैनी
स्थानीय लोग इस घटना से चिंतित हैं. वे कहते हैं कि गुरुद्वारा जैसे पवित्र स्थान पर ऐसी अनियमितताएं विश्वास को तोड़ती हैं. बीबी हरमीत कौर के साहसिक कदम से उम्मीद जगी है कि न्याय मिलेगा. इस मामले में प्रशासन की भूमिका अब निर्णायक होगी.
यह भी पढ़ें- जयपुर में ACB का बड़ा एक्शन, महाविद्यालय की डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार