विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2024

Hanumangarh: कार में मिले 500- 100 रु के नकली नोटों के बंडल, कार मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस

Fake notes found in Hanumangarh: राजस्थान की हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने एक कार से नकली नोटों के कई बंडल बरामद किए हैं. उनके बीच में नोटों के आकार में खाली कागज काटे गए हैं.

Hanumangarh: कार में मिले 500- 100 रु के नकली नोटों के बंडल, कार मालिक पर शिकंजा कसने की तैयारी में पुलिस
Hanumangarh

Fake Notes News: राजस्थान की हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने नोटों को दोगुना करने जैसी धोखाधड़ी और ठगी की घटनाओं को रोकने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक कार जब्त की है जिसमें नकली नोटों के कई बंडल बरामद हुए हैं इनमें ऊपर और नीचे असली नोट लगाए गए हैं. जबकि उनके बीच में नोटों के आकार में खाली कागज काटे गए हैं.

खेत में छोड़कर कार चालक गया भाग

मामले को लेकर टाउन थानाधिकारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि थाना क्षेत्र में टिब्बी रोड पर पुलिस टीम गश्त कर रही थी. इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार ने ओवरटेक किया और टिब्बी की तरफ बढ़ी गई. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसका पीछा किया. पकड़े जाने के डर से चालक कार को झांबर गांव के पास एक खेत में छोड़कर भाग गया. कार का पीछा कर रही पुलिस टीम खेत में पहुंची और हेड कांस्टेबल प्रताप सिंह के जरिए उसके डैशबोर्ड में 500 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां मिलीं, जो कपड़े में लिपटी हुई थीं.

पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें से नोटों की गड्डियां ऊपर और नीचे से असली थीं, बाकी सफेद कागज से ढकी हुई थीं. पुलिस टीम ने उच्चाधिकारियों से मिले निर्देश पर मौके पर रिपोर्ट तैयार की और संदिग्ध कार और असली नोटों में लिपटी नकली नोटों की गड्डियों को जब्त कर लिया. जब्त की नकदी 500 रुपए की 8 गड्डियां और 100 रुपए के नोटों की 5 गड्डियां थीं, जो कुल मिलाकर 55 हजार रुपए थे. इस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके बाद पुलिस बिना नंबर की कार के चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर कार के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है. 

शातिराना तरीके से बनाई नोटों की गड्डियां

टाउन पुलिस को कार में मिली 500-500 के नोटों की 8 और 100-100 के नोट की 5 डमी गड्डियां बरामद हुई है. दूर से देखने पर ये सभी गड्डियां बिल्कुल असली करेंसी जैसी दिखती है. क्योंकि  इन नकली नोटों की गड्डी में ऊपर और नीचे असली नोट डाले गए है साथ ही उसी आकार के सफेद कागज भी लगाए हुए थे. इसके अलावा बाहर के किनारों पर वैसी ही लाइन और रंग किया हुआ था जैसा असली नोट की गड्डियों में होता हैं.

ठगी और धोखाधड़ी को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा

फिलहाल,टाउन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस कार मालिक की पहचान करने में जुटी है.इसके बाद ही पता चल पाएगा कि जब्त कार में कौन-कौन लोग सवार थे और ये नोट किसे ठगने के लिए बनाए गए थे? हालांकि, पुलिस ने यह जरूर दावा कर रही है कि ये नोट किसी को ठगने के लिए बनाए गए थे. पुलिस को शक है कि इस मामले की जांच में ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close