Haryana Serial killer Rahul Jat: 25 दिन में पांच लोगों की हत्या करने वाला हरियाणा का सीरियल किलर राहुल जाट उर्फ भोला अब पुलिस गिरफ्त में है. लेकिन इसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. राहुल को पकड़ने के लिए 4 राज्यों की 10 पुलिस टीम ने तकरीबन 5000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. जिसके बाद जेल में बंद कैदियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने वाले ई-प्रिजन एप को खंगाला. इसके बाद इस सीरियल किलर की पहचान हुई. फिर हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल करमवीर जाट को 24 नवंबर को गुजरात के वलसाड में वापी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था.
पूछताछ में 5 लोगों की हत्या की बात आई सामने
राहुल की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को जो बताया उसे सुनकर जांच अधिकारियों के होश उड़ गए. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने एक महीने से भी कम समय में विभिन्न राज्यों में 5 लोगों की हत्याएं की हैं, जिनमें से अधिकतर हत्याएं ट्रेनों में की गई हैं.
राहुल की गिरफ्तारी में जोधपुर जेल ने निभाई बड़ी भूमिका
राहुल की गिरफ्तारी में जोधपुर जेल प्रशासन ने बड़ी भूमिका निभाई. बताया गया कि इन सभी वारदातों को अंजाम देने से पहले राहुल बाड़मेर जेल से जोधपुर जेल में ट्रांसफर किया गया था. मई में उसे यहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया. तब से अब तक इस युवक ने देश के पांच राज्यों में हत्या व रेप की पांच वारदात कर डाली.
वलसाड में 19 साल की छात्रा का रेप के बाद किया था मर्डर
गुजरात के वलसाड में 19 साल की एक छात्रा के साथ रेप व मर्डर के आरोप में पुलिस जब अपराधी की तलाश कर रही थी तो उसे पकड़वाने में जोधपुर जेल ने अहम भूमिका निभाई. वलसाड के एसपी को पता लगा कि जिस संदिग्ध आरोपी की वे तलाश कर रहे हैं, उसका जोधपुर जेल से कनेक्शन है.
जेल का रिकॉर्ड खंगालते ही हुई राहुल उर्फ भोलू की पहचान
एसपी ने जोधपुर जेल अधीक्षक से सम्पर्क साधा और संदिग्ध का एक सीसीटीवी फुटेज भेजा. अधीक्षक ने जब जेल का रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि यह तो हरियाणा का राहुल जाट उर्फ भोलू है, जो कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा है. जोधपुर जेल से भोलू की कुंडली मिलते ही वलसाड पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वसलाड में 14 नवंबर को छात्रा की रेप के बाद की थी हत्या
कहानी की शुरुआत गुजरात के वलसाड में 14 नवंबर को पारडी तालुका के मोतीवाला इलाके में रहने वाली बीकॉम सेकेंड ईयर की 19 वर्षीय स्टूडेंट ट्यूशन से घर लौट रही थी. इसी दौरान सुनसान इलाके से गुजरते वक्त एक युवक उसे झाड़ियों में खींचकर ले गया, जहां दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.
आरोपी वारदात वाली जगह 2 घंटे बाद फिर लौटकर आया था. यहां उसने छात्रा के शव के साथ भी दो बार दुष्कर्म किया था. इसी दौरान कुछ लोगों के आने की आहट सुनकर जल्दबाजी में अपनी टी-शर्ट और बैग छोड़कर भाग निकला था.
2 हजार सीसीटीवी फुटेज किए चेक
वलसाड पुलिस इस हत्या व रेप के मामले की तफ्तीश में जुटी थी. रेलवे ट्रैक के पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और पार्किंग के कैमरे में वही टी-शर्ट पहने और वही बैग टांगे एक शख्स नजर आया. इसके बाद गुजरात के सभी रेलवे स्टेशन की पुलिस को आरोपी के फुटेज भेजे गए. इस दौरान दो हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जांच के दौरान ही पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी चोरी की एक वारदात में जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद रहा था.
चोरी के कारण परिजनों ने घर से निकाल दिया था
मई में ही वह जमानत पर रिहा हुआ था. जांच में पता चला कि आरोपी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. पुलिस की एक टीम रोहतक भी गई, लेकिन पता चला कि आरोपी कई सालों से हरियाणा गया ही नहीं था क्योंकि चोरी की वारदातों के चलते कई साल पहले उसे परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था.
ई-कारावास सॉफ्टवेयर से निकली कुंडली
इस बीच, वलसाड एसपी ने जोधपुर जेल अधीक्षक को उसके बारे में फुटेज भेजकर जानकारी मांगी. ई-कारावास सॉफ्टवेयर की मदद से आरोपी की कुंडली निकाली गई. पता चला कि राहुल जाट गत फरवरी में बाड़मेर के गडरारोड में पकड़ा गया था. आरोप था कि उसने ट्रेन में चोरी की थी. उसे गिरफ्तार कर बाड़मेर जेल भेज दिया गया. वहां बंदी ज्यादा होने के कारण उसे जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. चूंकि चोरी के मामले में उसे जमानत मिल गई तो मई में जोधपुर जेल से रिहा कर दिया गया.
जोधपुर छोड़ा, कर दी पांच वारदात
वलसाड पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल ने कबूल किया है कि वलसाड की वारदात के एक दिन पहले ही उसने तेलंगाना सिकंदराबाद में भी लूट के दौरान एक महिला की हत्या की थी. वहीं, इससे पहले उसने अक्टूबर में महाराष्ट्र के सोलापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और हत्या कर दी थी. अक्टूबर में उसने पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति को लूटने के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
सीरियल किलर राहुल पर चोरी के 13 मामले दर्ज
अक्टूबर में ही उसने कर्नाटक के मुल्की स्टेशन पर बीड़ी न देने की मामूली सी बात पर एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी चोरी-लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है. उस पर अलग-अलग राज्यों में चोरी के 13 मामले दर्ज हैं. वह खासकर रात में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों का कीमती सामान चोरी करता था. वह राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ट्रकों से तेल चुराने और गैर कानूनी हथियारों के मामले में जेल भी जा चुका है.
ई-प्रिसन सॉफ्टवेयर में मिली सीरियल किलर की फोटो व कुंडली
वलसाड एसपी ने मुझसे राहुल उर्फ भोलू की फोटो व ब्योरा मांगा था. पुलिस को इस सीरियल किलर की पहचान करने में काफी परेशानी हो रही थी. तब जेल के ई-प्रिसन सॉफ्टवेयर पर देखा तो पता चला कि लूट के मामले में बाड़मेर जेल से 18 फरवरी को जोधपुर जेल लाया गया. कोर्ट के आदेश पर आठ मई को जमानत पर छूटा.
इससे पहले वह चोरी, लूट जैसे अपराध में लिप्त था, जोधपुर जेल से निकलने के बाद भोलू सीरियल किलर बना. उसकी तस्दीक करने के लिए गुजरात पुलिस ने वीडियो भेजे, हमने रिकॉर्ड में मौजूद उसकी फोटो, जानकारी व परिजनों के नाम, नंबर सहित अन्य जानकारी भेजी. इसकी मदद से गुजरात पुलिस ऐसे सीरियल किलर को पकड़ने में कामयाब हुई.
ये भी पढ़ें- नगर निकायों में प्रशासक लगाने पर भड़के टीकाराम जूली, कहा- जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तरसेगी