विज्ञापन

'वो ज़बरदस्ती पैसे देने की कोशिश रहा था' कैमरे के सामने 'भ्रष्टाचार' करते पकड़े गए MLA डांगा का पहला बयान

डांगा ने कहा, ''स्वीकृति हमेशा ज़मीनी स्तर पर आम जनता की मांग के अनुरूप ही दी जाती है.वह विधायक मद है. यह जनता का पैसा होता है. इसलिए न हमने कभी पैसे मांगे, न किसी तरह की कोई डिमांड की और न ही कोई पैसे लिए.''

'वो ज़बरदस्ती पैसे देने की कोशिश रहा था' कैमरे के सामने 'भ्रष्टाचार' करते पकड़े गए MLA डांगा का पहला बयान
समाचार पत्र ने रेवंतराम डांगा के खिलाफ MLA निधि में कथित तौर करप्शन करते हुए स्टिंग ऑपरेशन किया है.

Revantram Danga: समाचार पत्र दैनिक भास्कर द्वारा स्टिंग कर विधायक निधि में भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा हुआ. इस खबर को दिखाते हुए भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस की अनीता जाटव और बयाना (भरतपुर) से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का स्टिंग किया गया. अब इस मामले में खींवसर विधायक भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा प्रतिक्रिया दी है. 

डांगा ने कहा, ''जो आज मेरे खिलाफ समाचार पत्र दैनिक भास्कर  में जो खबरें छपी हैं, वे निराधार, गलत और तथ्यहीन हैं. वह बंदा मेरे पास आया था. वह पहले भी चार बार आ चुका था और कुछ दिन पहले भी आया था. बार-बार आकर वह मुझसे स्वीकृति के बारे में बात कर रहा था. मैंने उसे स्पष्ट रूप से मना कर दिया था.

मैंने उससे कहा कि जो स्वीकृति दी जाती है, वह गांव वालों की मांग और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गांव के लोगों से पूछ-समझकर, उनकी मांग के अनुरूप ही स्वीकृति निकाली जाती है.''

''कह रहा था कि आप कुछ गिफ्ट ले लीजिए''

उन्होंने कहा,''वह व्यक्ति दो-चार बार पहले भी आया था और उस दिन भी आया था. उस दौरान वह मुझे पैसे देने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि आप कुछ गिफ्ट ले लीजिए. मैंने उससे साफ कहा कि भाई, यह क्या कर रहे हो, हमें कोई गिफ्ट नहीं चाहिए, न हमें पैसा चाहिए और न ही मैं इस तरह स्वीकृति दूंगा.''

''न किसी तरह की कोई डिमांड की और न ही कोई पैसे लिए''

आगे उन्होंने कहा, ''स्वीकृति हमेशा ज़मीनी स्तर पर आम जनता की मांग के अनुरूप ही दी जाती है.वह विधायक मद है. यह जनता का पैसा होता है. इसलिए न हमने कभी पैसे मांगे, न किसी तरह की कोई डिमांड की और न ही कोई पैसे लिए. वह ज़बरदस्ती मुझे पैसे देने की कोशिश कर रहा था और गिफ्ट लेने के लिए कह रहा था, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया कि न मैं कोई गिफ्ट लूंगा और न ही इस आधार पर कोई स्वीकृति दूंगा.''

(NDTV स्वतंत्र रूप से दैनिक भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन के तथ्यात्मक होने की पुष्टि नहीं करता) 

यह भी पढ़ें- विधायकों के भ्रष्टाचार वाले स्टिंग पर गजेंद्र शेखावत बोले- मामले में एक्शन हो, गहलोत ने की कार्रवाई की मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close