विज्ञापन

मिड डे मील मामले में ACB की FIR, डोटासरा बोले- विधानसभा सत्र से पहले मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश 

डोटासरा ने कहा कि इनको अधिकार है, इनकी सरकार है. इनको जांच जिस तरीके से करनी है, करें, कौन मना कर रहा है?

मिड डे मील मामले में ACB की FIR, डोटासरा बोले- विधानसभा सत्र से पहले मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश 

Govind Singh Dotasara: डोटासरा ने कहा कि दो साल बाद में ही यह कैसे आया? उन्होंने कहा कि तीन–चार साल पहले कोई चीज हुई, उस दिन विधानसभा चलती थी, कभी कोई चर्चा नहीं, कभी कोई आरोप नहीं, प्रत्यारोप नहीं, दो साल में कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं. डोटासरा ने कहा कि अब इनको पता लग गया कि राजस्थान की विधानसभा में तुम्हारी खाल खिंचाई होगी और तुम्हारे घोटाले उजागर होंगे, तो एक माहौल बनाने के लिए कोई चीज की होगी.

डोटासरा ने कहा कि इनको अधिकार है, इनकी सरकार है. इनको जांच जिस तरीके से करनी है, करें, कौन मना कर रहा है?

''ये माहौल बनाना चाहते हैं''

इस मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव के बेटों का नाम आने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि पहले भी बिचारे उनके खिलाफ ईडी भी आयी है, इनकम टैक्स भी आया है, तो क्या-क्या कर लिया? और अब क्या कर लेंगे? डोटासरा ने कहा कि ये माहौल बनाना चाहते हैं, लेकिन राजस्थान की विधानसभा में जनता के मुद्दों को लेकर इनको कांग्रेस पार्टी घेरेगी.

''मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए, नौटंकियाँ करेंगे''

उन्होंने कहा, ''इसलिए, ये इस तरीके का परसेप्शन बना करके, उन बातों से जनता के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ये इस तरह की नौटंकियाँ करेंगे. डोटासरा ने कहा कि इसका हमें पहले से भी ध्यान था. पीसीसी चीफ ने कहा कि ये मूल मुद्दे पे नहीं आएंगे और आलतू-फालतू की चीजें लेकर के बदनाम करने की करेंगे, लेकिन उससे हम लोग घबराने वाले नहीं हैं.''

यह भी पढ़ें- 'वोटों के लिए कभी पायलट साहब की तारीफ करनी पड़ती है कभी गुंजल साहब की' नरेश मीणा ने ऐसा क्यों कहा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close