फूड सिक्योरिटी स्टैंडर्ड की उड़ रही धज्जी, अवैध मीट शॉप को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Illegal Meat Shops: अवैध रूप से चलाई जा रही मीट की दुकानों को लेकर हाईकोर्ट ने प्रशासन से जवाब मांगा है. कोर्ट ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद नोटिस जारी करते हुए 10 जनवरी को जवाब पेश करने के निर्देश दिए है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फाइल फोटो

Jodhpur High Court: राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही मांस-मछली की दुकानों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. जस्टिस डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी व जस्टिस राजेन्द्र प्रकाश सोनी की खंडपीठ ने आसिफ अली की याचिका पर प्रारम्भिक सुनवाई के बाद नगर निगम उत्तर को नोटिस जारी किया है.

राजस्थान हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार और जोधपुर नगर निगम से पूछा कि जोधपुर शहर में अवैध मीट और चिकन की दुकानों का संचालन क्यों हो रहा है.

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने कहा कि याचिकाकर्ता आसिफ अली निगम उत्तर के वार्ड संख्या 37 का निवासी है. आसिफ के घर के पास मांस व मछलियों की अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं, जिसको लेकर कई बार नगर निगम से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायत दर्ज कराई. साथ ही, सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई, व अंत में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. उसके बावजूद आज तक अवैध रूप से मांस की दुकानें संचालित हो रही है.

Advertisement

अवैध दुकानों पर नही लग रहा लगाम

जोधपुर में मांस की दुकानों के लिए केवल 26 लाइसेंस जारी किए गए है, जबकि शहर में करीब 1500 दुकानें संचालित हो रही है. वहीं शहर में केवल दो सरकारी बूचड़खाने है लेकिन वे दोनो भी बंद है. उसके बावजूद प्रतिदिन 1500 किलो मांस बिक रहा है.

Advertisement

फूड सिक्योरिटी स्टैंडर्ड की उड़ रही धज्जियां

नगर निगम के अधिकारियों की लापरवाही से जोधपुर में सैकड़ो दुकानें अवैध रूप से संचालित की जा रही है. इन दुकानों में फूड सिक्योरिटी स्टैंडर्ड नियमों की धज्जियां उड़ रही है और मानकों को ताक पर रखकर दुकानों का संचालन किया जा रहा है, जबकि मीट-चिकन की लाइसेंसशुदा दुकानों पर केवल अधिकृत स्लॉटर हाउस से लाएगए चेक मीट की ही बिक्री की जानी चाहिए.

Advertisement

पशु पक्षी को मारना पूरी तरह से प्रतिबंधित है

किसी भी मीट चिकन की दुकान के अंदर किसी पशु पक्षी को मारना पूरी तरह से प्रतिबंधित है. दुकान के अंदर मीट काटना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है, लेकिन शहर की अधिकतर दुकानों में यह किया जा रहा है. कोर्ट ने प्रारम्भिक सुनवाई के बाद नोटिस जारी करते हुए 10 जनवरी को जवाब पेश करने के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें- Benefits of cumin water: पेट को बनाना चाहते हैं स्लिम तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खा?