सीकर पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता मिली है. सीकर की सदर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की सहायता से 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर राजू बावरिया उर्फ राजू गणेशपुरा को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से एक पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है. गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर राजू गणेशपुरा के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और मारपीट समेत करीब 16 मामले दर्ज हैं. जिसमें वह पिछले दो माह से फरार चल रहा था.
हिस्ट्रीशीटर राजू गणेशपुरा ने मुंबई, पुणे, जालौर सहित कई स्थानों पर इस दौरान फरारी काटी. आरोपियों का सीकर पुलिस की टीम ने जालौर जिले के भीनमाल से सीकर तक करीब 500 किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को सीकर की हर्ष पहाड़ियों से दबोच लिया. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
सीकर में बड़ी गैंग बनाने की फ़िराक में था राजू बावरिया
सीकर पुलिस अधीक्षक परिश देशमुख ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान सीकर की सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने 2 माह से फरार चल रहे इनामी बदमाश राजू बावरिया और राजू गणेशपुरा को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वांछित आरोपी का पीछा करते हुए हर्ष की पहाड़ियों से पकड़ा है. जिनसे हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. आरोपी टोल पर लूटपाट करने और एक पूर्व सरपंच के साथ मार पीट करने जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहा था.
आरोपी पिछले कुछ दिनों से सीकर में बड़ी गैंग बनाने की फिराक में भी था. सीकर पुलिस ने आरोपी का पीछा उसे उसके दो साथी परमेश्वर फगेड़िया और दुर्गेश उर्फ दुर्गाराम के साथ गिरफ्तार किया है. परमेश्वर और दुर्गेश उर्फ दुर्गाराम के खिलाफ भी पहले से कई मामले दर्ज है. फिलहाल सीकर पुलिस आरोपियों से मामलों में पूछताछ करने में जुटी हुई है.