
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरे रफ्तार से चल रही है. राजस्थान के रण को जीतने के लिए बीजेपी प्रदेश में चार दिशाओं से चार परिवर्तन निकालने जा रही है. इस यात्रा की तैयारी और देखरेख केन्द्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी खुद कर रहे हैं. गुरुवार को भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रहलाद जोशी ने नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में प्रभारी जोशी ने तैयारियों और रोड मैप पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि तीन सितम्बर को बेणेश्वर धामपुर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा प्रस्तावित है. इस परिवर्तन यात्रा का शुभारम्भ गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा.

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी
भाजपा की ओर से प्रदेश में चार जगहों से निकाली जाने वाली परिवर्तन यात्रा के तहत दूसरी यात्रा 3 सितम्बर को बेणेश्वर धामपुर से शुरू होगी. इसके मद्देनजर जोशी ने परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर 4 जिलों के भाजपा नेताओं की बैठक ली. बेणेश्वर धाम से निकाली जाने वाली यात्रा प्रदेश के 11 जिलों की 52 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी और 19 दिन बाद कोटा में यात्रा का समापन होगा.
इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी बेणेश्वर धामपुर पहुंचे. राधा कृष्ण मंदिर, महादेव मंदिर सहित अन्य देवालयों में दर्शन करने के पश्चात जोशी ने डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले के नेताओं की बैठक ली. बैठक में सांसद कनकमल कटारा, विधायक गोपीचंद मीणा, विधायक कैलाश मीणा, हरेन्द्र निनामा सहित अन्य नेता शामिल हुए.