हनुमानगढ़ हनीट्रैप का मामले में युवती सहित दो आरोपी गिरफ्तार, की थी लाखों की ठगी

हनुमानगढ़ में रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर 1.20 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हनी ट्रैप केस में गिरफ्तार आरोपी
Hanumangarh:

Honey Trap in Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ से रेलवे के कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने के मामला सामने आया है. जंक्शन थाना पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को एक युवती सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

साथ ही आज हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी अमृतपाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस पूरे ट्रैप में कुल तीन लोग शामिल थे. जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल है.

जंक्शन थाना अधिकारी विष्णु खत्री के अनुसार जंक्शन निवासी पूजा सोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से रेलवे कर्मचारी से दोस्ती की थी. फिर उसको घर बुलाकर अपने साथी सलीम और अमृतपाल के साथ मिलकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई.

उसके बाद उन दोनों लोगों ने मिल कर उस युवक की पिटाई कर दी जिसके बाद उन्होंने पीड़ित से 10 लाख रुपयों की मांग की. और 1.22 लाख रुपए ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते में डलवाए. इसके साथ ही तीनों ने पीड़ित से उसका मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी छीन लिया.

पुलिस ने आज तीसरे अपराधी को भी पकड़ लिया.

घटना के बाद पीड़ित ने जंक्शन पुलिस को सूचना दी. और पुलिस ने कल आरोपी पूजा सोनी और सलीम को गिरफ्तार किया. वहीं आज पुलिस ने तीसरे फरार आरोपी अमृतपाल को गिरफ्तार करते हुए तीनों आरोपियों से आधी राशि रिकवर कर ली है. सह ही पीड़ित का मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिया है. पुलिस अब इन सभी तीनों आरोपियों से विस्तार से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़े:स्कूल संचालक के साथ हनी ट्रैप के मामले में एक महिला गिरफ्तार, अगवाकर बनाया था अश्लील वीडियो

इसे भी पढ़े:Mewaram Jain Viral Video: कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के वायरल वीडियो से सोशल मीडिया पर बाढ़, यूजर बोले- मेवाराम को जेल में डालो

Advertisement