चंद्र ग्रहण के बीच राजस्थान में भीषण हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Majot Accident in Rajasthan During Lunar Eclipse: चंद्र ग्रहण के बीच राजस्थान के एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां ट्रक और कार की टक्कर में एक बच्चा, चार महिला सहित 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
चंद्र ग्रहण के बीच हुई भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत.

Major Accident in Rajasthan During Lunar Eclipse: शनिवार को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण (chandra Grahan 2023) लगा. 28 अक्टूबर की रात 11.30 बजे से शुरू होकर यह ग्रहण देर रात 2.24 मिनट तक रहा. यूं तो ग्रहण  लगना एक खगोलीय घटना है. लेकिन ज्योतिष की नजर से इसका अपना ही एक खास महत्व है. इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा की रात को लगा.
 

ग्रहण के बीच राजस्थान के एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. यहां कार और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्चा, चार महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. हादसा इतना भीषण हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए. 


यह भीषण हादसा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुआ. मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर के पास की शनिवार शाम कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इसमें कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची टाउन पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है.

Advertisement

इसी ट्रक से हुई कार की टक्कर.


दुर्घटना के बाद मेगा हाई वे पर लंबा जाम लग गया. जिसे क्लियर कराने की कोशिश जारी है. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. इधर ग्रहण के बीच हुए इस हादसे को लेकर आस-पास के लोगों में तरह-तरह की चर्चा है. 

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक सड़क हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. ओवरटेक करते समय कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई. हादसे में मां, दो बेटे, दो बहुएं, पोता और पोती की मौत हो गई.

हादसे में गंभीर घायल बालक आकाश और बच्ची मनराज को किया रेफर किया गया है. सभी मृतक टाउन थाना क्षेत्र के नोरंगदेसर गांव के रहने वाले हैं. देर रात्रि को नोरंगदेसर गांव के पास हुआ यह सड़क हादसा हुआ था. दुर्घटना की सूचना पर हनुमानगढ़ एसपी और एसडीएम दुर्घटना स्थल पहुंचे.

Advertisement

सभी सातों मृतक एक ही परिवार के

कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की जांन चली गई. दुर्घटना में जान गंवाने वाली परमजीत अपने दो बेटों, दो बहुओं और पोते पोतियों के साथ बेटों के ससुराल से वापस अपने घर लौट रही थीं. कार में नोरंगदेसर निवासी 60 वर्षीय परमजीत पत्नी गुरबचन सिंह अपने दो बेटे 36 वर्षीय रामपाल और 25 वर्षीय खुसविंद्र, उनकी पत्नियां 35 वर्षीय रीमा पत्नी रामपाल, 22 वर्षीय परमजीत पत्नी खुसविंद्र और चार पोते पोतियों 5 वर्षीय मनजीत पुत्र खुसविंद्र, 2 वर्षीय मनराज पुत्र खुसविंद्र, 14 वर्षीय आकाशदीप पुत्र रामपाल और 12 वर्षीय रीत पुत्री रामपाल सवार थे. हादसे में मनराज और आकाशदीप को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि अन्य सात लोगों की मौत हो गई. 


यह भी पढ़े - हनुमानगढ़ में 5 किलो से अधिक सोने के गहनों से भरा बैग जब्त, कीमत करीब सवा तीन करोड़ रुपए