Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा लोकसभा सीट इस लोकसभा चुनाव की सबसे बड़ी हॉट सीट बनकर उभरी है. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के चुनाव मैदान से उतरने से त्रिकोणीय मुकाबले हो चुके मुकाबले कई दिग्गज नेताओँ और राजनीतिक दलों की साख दांव पर लग चुकी है.
राजस्थान की हॉट सीट बन चुकी है बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा सीट
राजस्थान की सबसे बड़े क्षेत्रफ़ल वाली संसदीय सीट अब देश की सबसे बड़ी हॉट सीट बन चुकी है. भाजपा-कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच सीधी लड़ाई वाली संसदीय सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला तय है. सट्टा बाजार भी स्पष्ट रूप से भाव नहीं खोल रहा है. तीनों ही प्रत्याशियों के बराबर भाव बताए जा रहे हैं.
रविंद्र सिंह भाटी ने संसदीय सीट पर हेलीकॉप्टर से करेंगे चुनाव प्रसार
NDTV से खास बातचीत में रविंद्र सिंह भाटी ने हेलीकॉप्टर से चुनाव प्रसार के सवाल पर कहा कि, जैसलमेर का बेटा लोकसभा का चुनाव लड़ रहा है, इसलिए जैसलमेर में सबसे अधिक जोश है. हेलीकाप्टर से प्रचार पर रविंद्र ने कहा कि वो 24 तारीख तक हेलीकॉप्टर शॉट खेलेंगे और यह.हेलीकॉप्टर शॉट तो ऐतिहासिक होगा,
रविंद्र सिंह भाटी पर भाजपा व कांग्रेस ने लगाए कई तरह के आरोप
देश द्रोह वाले सवाल को लेकर रविंद्र ने कहा कि आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है, व्यंग्य होने भी चाहिए, लेकिन मुझे लगता है राजनीति का स्तर इतना गिराना नहीं चाहिए. आप उस क्षेत्र के बेटे की बात कर रहे है, जहां के लोगों ने पाकिस्तान को हमेशा आंख दिखाई, जहां के लोग हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहे, आज आप उसको देशद्रोही कह रहे हो.
हम देशद्रोही होते तो इस क्षेत्र से लगी सरहद इतनी मजबूत कैसे होती साहब
बकौल रविंद्र भाटी, हम देशद्रोही होते तो इस क्षेत्र से लगी सरहद इतनी मजबूत कैसे होती साहब. हम तो देश के लिए सर कटवाने को तैयार रहते हैं, फिर भी आप हमें देशद्रोही कहते हैं तो यह उनकी सोच है. इन सब का जवाब 26 तारीख को जनता आशीर्वाद देकर देगी और 4 तारीख को आने वाला परिणाम इतिहास रचेगा.
रविंद्र सिंह भाटी का दावा, 2600 बूथों तक पहुंचा उनका चुनावी अभियान
भाटी ने दावा किया कि 26 मार्च को चुनाव लड़ने की घोषणा से 26 अप्रैल मतदान तक 2600 बूथ तक पहुंचे है, इससे पहले कोई भी जनता के बीच तक नही पहुंचा है. वहीं, दो हैण्ड पंप व कुरुक्षेत्र वाले सवाल पर रविंद्र ने कहा कि निश्चित ही पांडवों की जीत होगी. वंहा पांच गांव यहां दो हैंड पंप बहुत बड़ा बदलाव इस क्षेत्र में लेकर आएंगे.
लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जैसमलेर में कल किया रोड शो
रविंद्र सिंह भाटी ने रविवार शाम को जैसलमेर के लक्ष्मीनाथ भगवान मंदिर में पूजा अर्चना की ओर उसके बाद गुरु परिवार के सदस्य विजयंत पुरोहित हरसानी द्वारा तिलक व साफा पहनने के बाद गढ़ीसर सर्किल से रोड शो की शुरुआत की. रोड शो के दौरार रविंद्र भाटी का तमाम मुख्य स्थलों पर जोरदार स्वागत हुआ और काफी संख्या में लोग उमडे़.
ये भी पढ़ें-बीजेपी की जीत के लिए कंगना रनौत करेंगी राजस्थान दौरा, जोधपुर-जैसलमेर समेत पाली में होगा रोड शो