विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 13, 2023

उदयपुर के जिस होटल में होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी, तस्वीरों में देखें उसकी खूबसूरती

Parineeti Chopra and Raghav Chadha's wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस राघव चड्ढा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के होटल में 24 सितंबर को होगी. इस शाही शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है. उदयपुर के फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में शादी की रस्में पूरी होगी. इस शादी से पहले तस्वीरों में देखें होटल द लीला की खूबसूरती.

Read Time: 5 min
उदयपुर के जिस होटल में होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी, तस्वीरों में देखें उसकी खूबसूरती
उदयपुर में होगी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी. देखें होटल की खूबसूरती.

Parineeti Chopra and Raghav Chadha's wedding: राजस्थान एक और शाही शादी का गवाह बनने जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा की शादी उदयपुर में होने जा रही है. उदयपुर के फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस (Hotel Leela Palace) में 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी होगी. इस शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है. परिणीति और राघव की शादी का कार्ड भी बांट दिया गया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही परिणीति चोपड़ा परिवार के साथ उदयपुर के लिए रवाना होंगी. राघव चड्ढा और परिणीति की शादी जिस होटल में होने जा रही है उसको लेकर लोगों में उत्सुकता है. हम यहां उदयपुर के लीला पैलेस होटल की खूबसूरती को बताने वाली चार तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिसमें आप देख सकेंगे कि राघव चड्ढा और परिणीति की शादी जिस होटल में होगी, वो कितनी खूबसूरत है. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्यक्रम

- 23 सिंतबर को परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी. इसकी टाइमिंग सुबह सुबह 10 बजे की है.
- 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी.
- दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी, लीला पैलेस में 3:30 बजे जयमाला होगा.
- शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर साढ़े 6 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी.
- 24 सितंबर की रात को ही साढ़े 8 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन रखा गया है.
- इसके बाद 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में भी एक और रिसेप्शन रखा गया है.
- परिणीति और राघव चड्ढा की शादी में बॉलीवुड के साथ-साथ नेता भी जुटेंगे.
- चूकिं राघव चड्ढा आप सांसद हैं ऐसे में वो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ-साथ आप के अन्य नेता भी जुटेंगे.


अब जानिए होटल की कहानी
विश्व प्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर के पीछोला के नजदीक होटल लीला में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है. शादी की रस्में लीला पैलेस होटल में आयोजित होगी, उसी को लेकर होटल लीला मे विशेष तयारी मे जुट गया है. उदयविलास होटल, लेक पैलेस, जग मन्दिर आदि में भी विशेष व्यवस्था की गई है.

रात में कुछ इस तरह दिखता है द लीला पैलेस होटल का नजारा.

रात में कुछ इस तरह दिखता है द लीला पैलेस होटल का नजारा.

लेकसिटी की प्रमुख लीला पैलेस और उदयविलास होटल को शादी की थीम को लेकर तैयार किया जा रहा है. शादी के पहले दिन 23 सितंबर को मेहंदी की रस्म का थीम, हल्दी का थीम और महिला संगीत के आयोजन को लेकर भी विशेष प्रबंधन किये जा रहे हैं. 
 

दिन में इस तरह दमकता है होटल द लीला पैलेस.

दिन में इस तरह दमकता है होटल द लीला पैलेस.

24 सितंबर परिणय की शुभवेला के लिये होटल लीला को दुल्हन की तरह सजाने ओर इस शादी को यादगार बनाने के लिये पूरे जोश के साथ होटल मैनेजमेंट ओर स्टॉफ जुट गया हैं. इस शादी में प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी शामिल होंगे. इस शादी में बॉलीवुड़ के कई अभिनेता तथा अभिनेत्रियों,राजनीति दलों के नेताओं का भी आना तय है.

उदयपुर का फाइव स्टार होटल है द लीला पैलेस.

उदयपुर का फाइव स्टार होटल है द लीला पैलेस.


कॉलेज से एक-दूसरे को जानते हैं परिणीति और राघव
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पुराने दोस्त हैं. दोनों ने इंग्लैंड में पढ़ाई की है. परिणीति ने मैनेचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. जबकि राघव चड्ढा लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़े हैं. उनके बीच नजदीकियां 2022 से बढ़ीं. तब परिणीति पंजाब में फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं. राघव चड्ढा तब परिणीति से मिलने फिल्म के सेट पर जाया करते थे.

द लीला पैलेस के अंदर से बोटिंग की सुविधा भी है. रात में इसका आनंद बेहद दिलकश होता है.

द लीला पैलेस के अंदर से बोटिंग की सुविधा भी है. रात में इसका आनंद बेहद दिलकश होता है.

13 मई को कपूरथला हाउस में हुई थी सगाई
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई को सगाई की थी. सगाई का फंक्शन दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुआ था. फंक्शन में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें - सालासर बालाजी दरबार पहुंचे AAP सांसद राघव चड्डा, सेल्फी लेने की मची होड़

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close