
Rajasthan News: सेना का जवान जो नौकरी छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ अफीम की तस्करी कर रहा था. वहीं इन दोनों के साथ एक साथी भी है जो अंतर्राज्यीय अफीम तस्कीर करने के मामले में पकड़ा गया है. अब इस मामले में कई खुलासे का इंतजार है. दूसरी ओर पुलिस की टीम इन सभी के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस की टीम गुरुवार (10 जुलाई) को जवान और प्रेमिका के ठिकानों पर रेड की है. जिसमें न केवल निवास स्थान को खंगाला जा रहा है कि इन लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने जोधपुर, सांचौर और बालोतरा में सप्लाई करने वाले ठिकानों की तफतीश कर रही है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम पहुंची राजस्थान
प्रेमिका के साथ अफीम दूध की तस्करी में पकड़े गए सेना के जवान मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम गहनता से जांच में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल एक टीम बालोतरा जिले के कादानाडी के दरगुड़ा गांव स्थित उसके घर पहुंची जहां पर पुलिस ने पूरे घर में सर्च ऑपरेशन चला कर पूरे घर की तलाशी ली. पुलिस ने उसके निवास स्थान की तसदीक की. बाद में दिल्ली पुलिस ने सिणधरी थाने पहुंच कर उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी ली.

सेना का जवान और प्रेमिका कैसे पहुंचे जेल
बताया जा रहा है कि सेना का जवान लग्जरी लाइफ से प्रभावित होकर लालच में आकर अफीम की तस्करी शुरू कर दी. इसके लिए उसने सेना की नौकरी से साल 2024 में छुट्टी लेकर निकला था, लेकिन वापस ड्यूटी पर नहीं गया. ऐसे में वह सेना की नौकरी से भगौड़ा था. वहीं अफीम तस्करी के काम में उसने अपनी प्रेमिका देवी को भी शामिल कर लिया था. इसके साथ ही दोनों मिलकर मणिपुर से दिल्ली और मारवाड़ तक अफीम की सप्लाई करना शुरू कर दिया. हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि प्रेमिका देवी के परिजनों से अनबन होने के बाद दोनों सलाखों के पीछे पहुंच गए.
दरअसल 7 जुलाई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को खास मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोधूराम उसकी प्रेमिका देवी और उसका साथी पीरा राम मणिपुर से अफीम के दूध की खेप लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने घेराबंदी कर जाल बिछाया और क्रेटा गाड़ी से 18 किलो अफीम का दूध, एक लाइसेंस सुदा पिस्टल 6 कारतूस बरामद कर तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों ही आरोपियों को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट विशेष न्यायालय एनडीपीएस में पेश कर गोधूराम को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
इसके बाद पुलिस आरोपी सेना भगोड़े जवान गोधू राम से पूछताछ कर उसके बताएं अफीम सप्लाई के ठिकानों की तसदीक के लिए जोधपुर बालोतरा और सांचौर पहुंची और उसके बाद कादा नाडी के दरगुड़ा गांव में उसके आवास की भी तलाशी ली. पुलिस सिणधरी थाने पहुंचकर उसके आपराधिक रिकार्ड की भी जानकारी ली. लेकिन कार्यवाही पूर्ण होने के बाद पुलिस की स्पेशल टीम वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गई.
यह भी पढ़ेंः CBI के रडार पर 4 महीने से था BOB मैनेजर, आय से 260 प्रतिशत अधिक कमाई... 7 घंटे की रेड में अकूत संपत्ति मिली