
Rajasthan News: वैश्विक बाजार में अमेरिकी टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता ने कीमती धातुओं की कीमतों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. शुक्रवार को चांदी की कीमत में 3,500 रुपये प्रति किलो की ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखी गई. इस तेजी ने चांदी को 1,13,500 रुपये प्रति किलो के सर्वकालिक उच्च स्तर पर ला खड़ा किया. वहीं, सोना भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा मूल्य है.
निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की टैरिफ नीतियों और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण निवेशक जोखिम भरे शेयर बाजार और मुद्रा निवेश से हटकर सोने-चांदी को चुन रहे हैं.
इन धातुओं को सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसके अलावा, ब्याज दरों में संभावित कटौती और डॉलर की कमजोरी ने भी इन कीमती धातुओं की मांग को बढ़ाया है. वैश्विक बाजार की अस्थिरता भी इस उछाल का एक बड़ा कारण है.
त्योहारी सीजन में और बढ़ोतरी की उम्मीद
वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले हफ्तों में त्योहारी और शादी के सीजन के कारण मांग और बढ़ेगी. इससे कीमतों में और इजाफा हो सकता है. जानकारों का कहना है कि सोना जल्द ही 1.02 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1.20 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.
बाजार पर नजर रखें निवेशक
यह उछाल निवेशकों के लिए सुनहरा मौका हो सकता है, लेकिन विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बाजार की गतिविधियों पर नजर रखकर ही निवेश करें. वैश्विक और स्थानीय कारकों का असर कीमतों पर पड़ सकता है. सोने-चांदी की चमक इस समय निवेशकों को आकर्षित कर रही है, लेकिन सावधानी बरतना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें- नरेश मीणा की जमानत की खबर से समर्थकों में खुशी, सड़क पर उतरा जनसैलाब