Mehveesh Rehman Love story: पाकिस्तान से अपने प्यार की खातिर सरहद पार कर भारत आईं मेहविश को भारत खूब पसंद आ रहा है. मेहविश अपने ससुराल में काफी खुश नजर आ रही हैं. आते ही उन्होंने अपना पूरा घर संभाल लिया है. इस अजब प्रेम की गजब कहानी के मुख्य रूप से तीन किरदार हैं. पहला रहमान, दूसरी मेहविश और तीसरी फरीदा. फरीदा रहमान की पहली पत्नी हैं, जो अब अपने मायके भादरा रहती हैं.
मेहविश से पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई
पाकिस्तानी मेहविश रहमान की दूसरी पत्नी हैं. रहमान की जान पहचान मेहविश से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई. सोशल मीडिया पर दोनों की बातें होने लगी. कब दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ, यह रहमान और मेहविश स्वयं भी नहीं जानते होंगे. मेहविश ने अपने प्यार का इजहार रहमान से किया तो रहमान भी अपना दिल मेहविश को दे बैठा. दोनों ने पहले ऑनलाइन निकाह किया. इसके बाद दोनों ने मक्का में जाकर फिर निकाह किया.
इस्लामाबाद में रहती थीं मेहविश
मेहविश ने बताया कि वह इस्लामाबाद में रहती थीं, वहां उसके भाई और बहन भी रहते हैं. मेहविश वहां ब्यूटी पार्लर चलाती थीं. उसके परिवार वाले खुद उसे वाघा बॉर्डर छोड़कर गए हैं. वह भारत में रहमान के परिवार से मिलकर बहुत खुश हैं. मेहविश ने कहा कि शौहर खुदा के बराबर होता है, उसकी इज्जत करनी चाहिए. मेहविश ने कहा कि वह रहमान से मिलने के लिए बेकरार हैं. लेकिन, वे अभी आ नहीं सकते हैं.
मेहविश-रहमान की प्रेम कहानी
- इस्लामाबाद की रहनेवाली है मेहविश
- चूरू के रहमान से हुआ प्यार, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती
- पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस से निकाह किया, फिर मक्का में शादी की
- रहमान की पहली पत्नी है फरीदा, दो बच्चे हैं
- टूरिस्ट वीजा लेकर 45 दिनों के लिए चूरू आई है मेहविश
- रहमान अभी कुवैत में है
- रहमान की मां को पसंद है पाकिस्तानी बहू
मेहविश बोलीं- कोई गलत काम नहीं किया
मेहविश ने कहा कि उसने कोई गलत काम नहीं किया, निकाह किया है. उसने बताया कि उन्होंने पहले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अदालत में, और फिर सऊदी अरब में निकाह किया है. मेहविश पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रहमान उसके शौहर हैं, अल्लाह ने उन्हें मिलवाया है. उनकी जोड़ी अल्लाह ने बनाई है, वह अपने प्यार की खातिर यहां आई हैं.
मेहविश ने कहा कि उसे पता है कि वह कैसी है. कोई आरोप लगाता है तो लगाता रहे, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेहविश ने बताया कि उसके सभी दस्तावेज पुलिस ने चेक किए हैं. रहमान की मां ने कहा है कि पाकिस्तान से आई बहू उन्हें बहुत पसंद है. वह पिछले दो साल से उससे बात भी करती रही हैं, उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने इसे पसंद किया है, तो मैं बेटे के साथ हूं. रहमान की मां जैतून बानो का कहना है कि पहली बीवी फरीदा की अपने पति रहमान से बिल्कुल नहीं बनती थी, उसे समझाया भी था. लेकिन, वह नहीं मानी, उसने 12 साल में कभी दहेज का मुकदमा नहीं करवाया, तो अब क्यों करवा रही है?
सुबह 5 बजे उठ जाती हैं मेहविश
मेहविश के जासूस होने के सवाल पर जैतून बानो ने कहा कि यदि यह जासूस होती, तो पुलिस-प्रशासन उसे यहां तक आने नहीं देता. उन्होंने कहा कि मैं अपनी पाकिस्तानी बहू को बेटी की तरह प्यार दूंगी. रहमान की मां ने कहा कि उनकी बहू मेहविश सुबह 5 बजे ही उठ जाती है. अपना सारा काम करती है. मैं अपनी नई बहू से बहुत खुश हूं. हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं अपनी पुरानी बहू फरीदा को भी उसका हक देना चाहती हूं, यदि फरीदा यहां आना चाहे, तो हमारे साथ रह सकती है, उसके बच्चों का पूरा हक दिया जाएगा.
प्यार कि इस कहानी में एक नया एंगल भी आया है. रहमान की पहली बीवी फरीदा इस निकाह से खुश नहीं हैं. मेहविश को पाकिस्तानी जासूस बता रही हैं. रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने भादरा थाने में पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा दिया है. भादरा पुलिस अब पूरे मामले की जांच करेगी.
अभी कुवैत में है रहमान, मेहविश टूरिस्ट वीजा पर भारत आई
पाकिस्तानी मूल की होने के कारण मेहविश को लेकर लोगों के जहन में काफी सवाल भी है. मेहविश पाकिस्तानी के लाहौर की रहने वाली है. रहमान से शादी करके शनिवार को चूरू के रतननगर के गांव पिथिसर पहुंचीं. युवक रहमान अभी कुवैत में है. मेहविश 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हैं. हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि मोहब्बत की इस कहानी में फरीदा के दो बच्चों का क्या होगा ?