विज्ञापन

अजमेर में फैक्ट्री में भीषण आग, लोगों को सांस लेने में दिक्कत

फैक्ट्री परिसर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

अजमेर में फैक्ट्री में भीषण आग, लोगों को सांस लेने में दिक्कत
अजमेर में एक फैक्ट्री में आग लग गई.

अजमेर के पीसांगन उपखंड क्षेत्र के अर्जुनपुरा खालसा गांव स्थित पुराने टायरों का निस्तारण करने वाली फैक्ट्री में रविवार को अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में पुराने टायरों से निकलने वाले तेल को स्टॉक टैंकों में रखा गया था. अचानक एक टैंक में आग भड़कने से देखते ही देखते लपटें चारों ओर फैल गईं, और हालात बेकाबू हो गए. आग की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए .

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची 

मामले की जानकारी मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए. पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर लगातार आग बुझाने में जुटी हुई हैं. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण है कि धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा है, और स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी.

आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी.

लाखों का सामान जलकर राख

दमकलकर्मी लगातार पानी की बौछार और फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, आग पर पूर्ण नियंत्रण पाने में समय लग सकता है. फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री परिसर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है और मौके पर हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी फैक्ट्रियों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: SI भर्ती रद्द होने पर फूट-फूटकर रोने लगीं ट्रेनी सब इंस्पेक्टर, बोलीं- सपनों पर पानी फ‍िर गया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close