विज्ञापन

'नरेश से मिलने गया तो दिल्ली से फ़ोन आ गया' किरोड़ी बोले- मैंने जवाब दिया कि तुम तो चुपचाप उसको चुनाव लड़ा रहे हो

Kirodi Lal Meena: कृषि मंत्री ने कि मेरी यह बात हर जगह जाएगी, डांट-डपट भी पड़ेगी, आखिरकार मैं मंत्री हूं, और मुझसे ऐसे भाषण की उम्मीद नहीं की जाती. लेकिन इतना मेरा रुतबा है कि मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छे नहीं कर सकते

'नरेश से मिलने गया तो दिल्ली से फ़ोन आ गया' किरोड़ी बोले- मैंने जवाब दिया कि तुम तो चुपचाप उसको चुनाव लड़ा रहे हो
कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा

Kirodi Lal Meena: राजस्थान के कृषि मंत्री और भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया है. राजस्थान विश्वविद्यालय में आदिवासी छात्र संगठन के बैनर तले हुआ सम्मान समारोह हुए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा से मिलने जाने के बाद आये फ़ोन कॉल का ज़िक्र किया है.

किरोड़ी ने कहा,''मैं नरेश मीणा से मिलने जेल गया था. तभी मुझे दिल्ली से फोन आया कि आप सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं. मैंने कहा- मैं तो खुलेआम मिल रहा हूं, तुम तो चुपचाप उसको चुनाव लड़ा रहे हो.''

कृषि मंत्री ने आगे कहा,''मेरी यह बात हर जगह जाएगी, डांट-डपट भी पड़ेगी, आखिरकार मैं मंत्री हूं, और मुझसे ऐसे भाषण की उम्मीद नहीं की जाती, लेकिन इतना मेरा रुतबा है कि मुझे रोकने की हिम्मत अच्छे-अच्छे नहीं कर सकते''

''आजकल की राजनीति दिशा विहीन होती जा रही है''

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि अगर हम सभी एक साथ रहेंगे, आपसी खींचतान नहीं करेंगे, तो समाज किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है, मुझे इस पर पूरा विश्वास है. राजनीति की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, कि आजकल की राजनीति दिशा विहीन होती जा रही है. जो नए युवा राजनीति में आना चाहते हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं, लेकिन नई दिशा देने की जिम्मेदारी अब आप पर है. 

जेल में नरेश से मिले थे किरोड़ी 

गौरतलब है कि नवंबर 2024 में विधानसभा उपचुनाव हुआ था. इस दौरान देवली उनियारा विधानसभा में मतदान के दौरान समरावता गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार किया था. नरेश मीणा ने भी गांव वालों का समर्थन किया. इस दौरान कुछ लोगों को जबरन वोट दिलवाने का आरोप SDM पर लगाते हुए नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था.उसके बाद नरेश को जेल जाना पड़ा था, वहीं किरोड़ी लाल मीणा उनसे मिलने गए थे. 

यह भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदल कर किया भर्तृहरि नगर; CM ने प्रस्ताव को दी मंजूरी


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close