
IAS Tina Insta Account: टीना डाबी को किसी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से कम नहीं हैं. उनकी गिनती सबसे खूबसूरत आईएएस ऑफिसर्स में की जाती है. कुछ महीनों पहले तक वह इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल शेयर करती थीं. कभी वह अपनी फ्रेंड्स के साथ फोटो पोस्ट करती थीं, कभी कॉफी-लंच की तो कभी ऑफिस की. यहां तक कि वह इंस्टाग्राम रील्स भी बनाती थीं लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूर हैं. अब इसके पीछे की असली वजह सामने आई है.
करीब डेढ़ साल से नहीं किया कोई पोस्ट
आईएएस टीना डाबी ने करीब डेढ़ साल से कुछ भी पोस्ट नहीं किया है. उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 17 महीनें पहले किया था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट Tina Dabi (@dabi_tina) पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्हें अपना रोल मॉडल मानने वाले उनके फैन्स उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते थे. लंबे समय से उनके फैंस को उनके बारे में सूचना नहीं मिलने से वह निराश है. वहीं उनके इंस्टा अकाउंट पर जाने पर पता चला कि पिछले 17 महीनों से उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट इनएक्टिव कर रखा है. उन्होंने इसके बायो में लिखा है कि Account maintained to curb fake accounts यानी फर्जी अकाउंट्स पर लगाम लगाने के लिए ही इसे केवल मेन्टेन किया जा रहा है.

आईएएस डाबी
दूरी बनाने की बताई थी वजह
आईएएस डाबी ने अपने से 13 साल बड़े आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है. दोनों ने अप्रैल 2022 में शादी की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. उस समय आईएएस टीना डाबी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. कोई उनकी उम्र के अंतर पर सवाल उठा रहा था तो कोई तलाक और दूसरी शादी पर. इन सब बातों से तंग आकर टीना डाबी ने इंस्टाग्राम से दूरी बना ली थी. उनकी बहन रिया डाबी के अकाउंट से उनकी प्रेग्नेंसी और बेटा होने की खबर भी सामने आई थी.
अब कहां है टीना डाबी
राजस्थान के जैसलमेर में कलेक्टर के पद पर काम करने के दौरान वे मेटरनीटी लीव पर चली गई थीं. वापस आने के बाद वे पहले जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में आयुक्त के पद पर कार्यरत रहीं. जिसके बाद भजनलाल सरकार द्वारा 5 सितंबर 2024 को किए गए IAS और IPS के तबादलों में उन्हें बाड़मेर का जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें: सवालों के घेरे में IAS टीना डाबी का नवो बाड़मेर अभियान, नगर परिषद के पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप