विज्ञापन

फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में नौकरी का खेल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाकर डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी मार्कशीट से डाक विभाग में नौकरी का खेल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Rajasthan Fake Degree: राजस्थान में नौकरी लेने के लिए फेक सर्टिफिकेट और दस्तावेजों का खेल कई विभागों में पाया जा रहा है. शिक्षक भर्ती में फर्जी डिग्री के इस्तेमाल के कई मामले सामने आ चुके हैं. जबकि SI भर्ती में भी फर्जी दस्तावेजों के मामले सामने आए हैं. ऐसे में फेक डिग्री से नौकरी लेने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. फर्जी डिग्री की शिकायत को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. वहीं ताजा मामला डाक विभाग से जुड़ा है जहां फेक मार्कशीट के जरिए नौकरी का खेल चल रहा था.

फेक मार्कशीट से नौकरी दिलाने वाले आरोपी गिरफ्तार

अलवर शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाकर डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों शैलेंद्र और संदीप यादव है. थाना प्रभारी रामेश्वर लाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2022 में डाक विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया निकाली गई थी. इसी दौरान आरोपियों ने अपने लाभ के लिए फर्जी अंक तालिकाएं तैयार कर प्रस्तुत की थीं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर नौकरी पाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने इस साजिश को उजागर कर दिया.

नेटवर्क खंगालने की कोशिश कर रही पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि शिक्षा और रोजगार जैसे गंभीर मामलों में इस तरह की जालसाजी समाज और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.  

बता दें, फर्जी डिग्री के मामले में हाल ही में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी और बहू का मामला भी सामने आया है. जिसमें आरोपी है कि बेटी ने फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी ली है. वहीं बहू ने कागजों में तलाक का फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी ली है. इस मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान शिक्षा विभाग में बड़ा फ़ेरबदल, 4527 प्रिंसिपल्स का हुआ ट्रांसफर; देखें पूरी लिस्ट

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    Close