Rajasthan Teachers: राजस्थान में कई ऐसे जिले हैं जहां स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है. इस वजह से अब छात्र भी आक्रोशित होकर स्कूल की गेट पर ताला जड़ रहे हैं. हाल ही में उदयपुर, पाली, भरतपुर जैसे जिलों से स्कूल में शिक्षक की कमी का मामला सामने आया है. लेकिन दूसरी ओर राजस्थान में ही एक ऐसे स्कूल का मामला सामने आया है जहां स्कूल में 2 छात्रों के लिए 6 शिक्षकों को बहाल किया गया है. ऐसे में यह शिक्षा विभाग की बड़ी गफलत का मामला सामने आया है.
यह मामला बीकानेर जिले का है, जहां राजस्थान के शिक्षा विभाग की अजीब कायशैली देखी गई है. शिक्षा विभाग अब शिक्षकों के समायोजन को लेकर चर्चाओं में हैं. काफी लंबे समय बाद शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन इस प्रक्रिया में कई नियमों को दरकिार कर टीचर्स की पोस्टिंग की गई है.
स्कूल में दो छात्रों के लिए लगाए गए 6 शिक्षक
स्कूलों में अर्धवार्षिक एग्जाम शुरू होने वाले हैं. इससे सप्ताह भर पहले शिक्षा विभाग ने सरप्लस चल रहे टीचर्स का समायोजन किया है. इस समायोजन में जहां जसनाथपुरा-कतरियासर में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल दो बच्चों के लिए छह टीचर्स को लगाया गया है. जबकि इस स्कूल में सिर्फ दो बच्चों का नामांकन है. नौरंगदेसर के इंग्लिश मीडियम स्कूल से लेवल सेकण्ड टीचर समेत चार शिक्षकों को लगाया गया है. जबकि यहां पहले से ही दो अध्यापक कार्यरत हैं. अब इस स्कूल में दो बच्चों को पढ़ाने के लिए 6 टीचर्स हो गए हैं.
दिव्यांग टीचर को 65 किलोमीट दूर स्कूल में पोस्टिंग
दूसरी ओर इस निर्णय के तहत शिक्षा विभाग ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धीरेसर पुरोहितान में लेवल वन पर पोस्टेड दिव्यांग अध्यापिका अन्जना सहारण का समायोजन 65 किलोमीटर दूर स्थित दुलचासर के स्कूल में कर दिया है. जबकि वर्तमान स्कूल से सिर्फ़ 9 किमी दूर गुसाइंसर में पोस्ट वैकेन्ट है.
शिक्षा विभाग विवाद के बाद जागा
इन सारे विवादास्पद निर्णयों के बाद शिक्षक संघों ने विरोध किया तो शिक्षा विभाग जागा. अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रभावित टीचर्स की शिकायतों के निस्तारण के लिए जिला और मन्डल लेवल पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. समायोजित टीचर्स अपनी शिकायत 12 दिसम्बर तक ईमेल के जरिए परिवेदना कमेटी को भेज सकेंगे. उन्हें समायोजन की गाइड लाइन जिस बिन्दु का उल्लंघन किया गया है, उसका उल्लेख करना होगा. उसके बाद 13 दिसम्बर तक कमेटी की ओर से परिवेदनाओं का निस्तारण कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Jobs: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की लास्ट डेट और प्रक्रिया