Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में देर रात भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. जहां पर कांग्रेस ने भाजपाइयों पर मारपीट का आरोप लगाया, तो वहीं भाजपाइयों ने कांग्रेस के किसी बाहरी व्यक्ति पर लोगों को पैसे बांटने का आरोप लगाया है. बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार कर रहे हैं. सीट पर कांग्रेस से पूर्व खान गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी और बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन प्रत्याशी हैं, तो वहीं भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह मैदान में हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया मारपीट का आरोप
बताया जा रहा है कि देर रात को प्रचार-प्रसार के दौरान अंता की सीसवाली फाटक के पास कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर देर रात अंता थाने में भारी हंगामा हो गया. भाजपा नेताओं पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी और मारपीट का लगाया आरोप लगाया है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मामला दर्ज करवाने के लिए पुलिस थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिससे मामला और अधिक गर्मा गया.
हंगामे के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
अंता पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर बारां कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया, किशनगंज से पूर्व विधायक निर्मला सहरिया, मांगरोल नगर पालिका चेयरमैन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता अंता थाने के सामने धरने पर बैठ गये. इस दौरान देर रात बारां एडिशनल एसपी भी अंता थाने पर पहुंच गये. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज करवाया. जहां भाजपा के नगर अध्यक्ष रामेश्वर खण्डेलवाल, मोहित कालरा, प्रशांत विजयवर्गीय समेत लगभग एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने हरियाणा से पकड़ा एक और आरोपी