Indian Railway: गंगापुर को रेलवे ने दी सौगात, 24 करोड़ की लागत से बन रहा स्मार्ट स्टेशन, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

राजस्थान के गंगापुर सिटी में बने स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सरकार द्वारा एक स्मार्ट स्टेशन बनाया जा रहा है. जिसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन.

Indian Railway News: राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के मुख्यालय पर बने रेलवे स्टेशन को इन दिनों स्मार्ट स्टेशन में बदला जा रहा है और इसका काम प्रगति पर है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन दिनों देश भर के बड़े स्टेशनों को स्मार्ट स्टेशन के रूप में बदला जा रहा है. इसी योजना के तरह गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन को बदला जा रहा है. इस स्टेशन को 24.50 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. वहीं वर्तमान में स्टेशन का लगभग 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है.यह स्टेशन कोटा मण्डल के अंदर आता है.

देश में 500 स्टेशन बन रहे स्मार्ट

गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग का सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन है और रेलवे विभाग को यह बहुत अच्छी आय भी देता है. गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन केलादेवी मंदिर के लिए जाने का एकमात्र विकल्प हैं. साथ ही आने वाले कुछ महीनों में यह स्टेशन उन्नत सुविधाओं से  सुसज्जित और एक आदर्श स्टेशन बन जाएगा. इस समय अमृत योजना के तहत प्रदेश भर में  500 से ज्यादा स्टेशनों के कार्य प्रगति पर हैं. वहीं कोटा मंडल के डीआरएम मनीष तिवारी द्वारा भी लगातार स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है. 

स्मार्ट स्टेशन बनने में होंगे ये काम 

रेलवे स्टेशन के स्मार्ट बनने के तरह उसमें इन सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है जैसे- सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, प्रवेश द्वार, प्लेटफ़ॉर्म सतह को ऊँचा करना, प्लेटफ़ॉर्म कवर शेड, बाहरी लुक, द्वितीय प्रवेश द्वार, पार्किंग सुविधा, इंटीरियर सुधार कार्य, यात्री प्रतीक्षालय का उन्नयन, शौचालय नवीनीकरण, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, रोशनी युक्त परिसर, प्रवेश पोर्च में लाईटिंग, स्टेशन बिल्डिंग पर आकर्षक रोशनी, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, सामान्य श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम, कोच गाईडेंस सिस्टम, जीपीएस क्लाक और एलईडी टीवी आदि किया जा रहा है .

स्टेशन का मुख्य कार्य हो चुका पूर्ण 

इसके साथ ही स्टेशन का अब तक 70 फीसदी काम हो चुका है. जिसमें दो प्रवेश द्वार, पार्किंग सुविधा, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, सामान्य श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफ़ॉर्म कवर शेड बन चुका है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कोटा मंडल में 17 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास किया जा रहा है. वहीं गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास यात्रियों को यात्रा को और अधिक सुगम बनाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जोधपुर को मिली नई सौगात, 938 करोड़ से एलिवेटेड रोड बनेगी फोर लेन; टेंडर जारी