विज्ञापन

जोधपुर को मिली नई सौगात, 938 करोड़ से एलिवेटेड रोड बनेगी फोर लेन; टेंडर जारी

राजजस्थान के जोधपुर जिले को परिवहन मंत्री ने नई सौगात दी है. जिसके तरह जिले की एलिवेटेड रोड फोर लेन बनाया जा रहा है. यह रोड हार्टलाइन महामंदिर चौराहा से आखलिया चौराहे तक बनने वाली है. जिसका टेंडर जारी हो गया है.

जोधपुर को मिली नई सौगात, 938 करोड़ से एलिवेटेड रोड बनेगी फोर लेन; टेंडर जारी
जोधपुर शहर.

Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के प्रयासों से राजस्थान के जोधपुर जिले में एलिवेटेड रोड के बहुप्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेट का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जिले की हार्टलाइन महामंदिर चौराहा से आखलिया चौराहे तक बनने वाली एलिवेटेड रोड फोर लेन की होंगी. करीब 7.6 किलोमीटर लंबी रोड पर 938 करोड़ से अधिक खर्च आएगा. एनएचआई ने टेंडर जारी कर दिया है.

यातायात का दबाब होगा कम 

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिले के इस ड्रीम प्रोजेट का स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही इसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य आरम्भ करवा दिया जाएगा. इससे जोधपुर के विकास को पंख लगेंगे और हार्टलाइन पर यातायात का दबाव कम होगा. 

मंत्री शेखावत के प्रयास से बना रोड़

भाजपा सम्भाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि जोधपुर में एलिवेटेड रोड का प्लान बरसों से चल रहा था, लेकिन यह बहुत दिन नहीं बन रहा था. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री शेखावत के अथक प्रयास के बाद जिले को इसकी सौगात मिली है. शेखावत ने भी इसको लेकर अनेक बार केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर चर्चा की. इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ बैठक की. 

गडकरी ने किया था अवलोकन 

करीब एक साल पहले नवंबर 2023 में जब नितिन गडकरी एक निजी कार्यक्रम में जोधपुर आए थे, तब शेखावत के साथ उन्होंने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का रूट देखा था. इसके बाद गडकरी ने जूना खेड़ापति मंदिर, आखलिया चौराहा, बॉम्बे मोटर, पांचवीं रोड, शनिश्चर जी का थान, जालोरी गेट और पुरी तिराहा तक गाड़ी में बैठकर मार्ग का अवलोकन किया था.  

938 करोड़ का टेंडर हुआ जारी

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने वादा किया था कि चुनाव के तीन चार माह बाद इसका काम आरम्भ करवा दिया जाएगा. इस वादे को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत के प्रयासों से ही इसका टेंडर जारी हो सका है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) ने इसके लिए 938.59 करोड़ का टेंडर जारी किया है. जिससे जिले की एलिवेटेड रोड जो 7.6 किलोमीटर की है. वह फोर लेन की हो जाएगी.  

यह होगा रूट

यह रोड महामंदिर चौराहा से शुरू होकर आखलिया तिराहे तक बनेगी. सीके बाद पावटा सर्किल से राइकाबाग बस स्टैंड की तरफ टू-लेन उतरेगी, फिर कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास से एलिवेटेड रोड को जोड़ेगी, फिर पुरी तिराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ टू-लेन उतरेगी, फिर पांचवीं रोड से 12वीं रोड की तरफ टू-लेन उतरेगी और आखलिया चौराहे तक बनेगी.

यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी ने किया पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण, 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दाग साधा 45 किलोमीटर रेंज का निशाना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close