Rajasthan News: राजस्थान में जैसलमेर जिले के रेगिस्तान में गुरूवार को इंडियन आर्मी और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया. यह हथियार प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी है. इस रॉकेट प्रणाली ने 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागे और इस बार 37 किमी से बढ़ाकर 45 किमी रेंज तक सही निशाने लगाए. इस रॉकेट प्रणाली से 7 से लेकर 45 किमी रेंज तक एक साथ कई ठिकानों पर हमला किया जा सकता है. DRDO ने इसकी रेंज में भी लगातार सुधार किया है, जो 37 किलोमीटर से 45 किलोमीटर के पार जा पहुंची है.
तीन चरणों में किया गया परीक्षण
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल DRDO_INDIA पर पोस्ट कर बताया कि पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण गुरुवार को किया गया. परीक्षण के दौरान डीआरडीओ और भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहे. अब रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली की टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यह टेस्टिंग प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) वैलिडेशन ट्रायल का हिस्सा थी. फ्लाइट टेस्टिंग तीन चरणों में विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंज में की गई. इन परीक्षणों के दौरान, बड़े पैमाने पर रॉकेटों का टेस्ट किया गया.
Validation Trials of #GuidedPinaka Weapon System as part of PSQR has been successfully completed and parameters viz., ranging, accuracy, consistency and rate of fire for multiple target engagement in a salvo mode have been assessed by extensive testing of rockets. pic.twitter.com/Rb2Zy1PgRZ
— DRDO (@DRDO_India) November 14, 2024
स्वदेशी हथियार प्रणाली से बना है पिनाका
गौरतलब है कि पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए सटीक हमला करने वाला संस्करण पूरी तरह से स्वदेशी हथियार प्रणाली है, जिसे आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने रिसर्च सेंटर इमारत, रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला और प्रूफ एंड एक्सपेरीमेंटल एस्टेब्लिशमेंट के सहयोग से विकसित किया है. वहीं इसमें गोला-बारूद के लिए म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड का योगदान रहा है. इसके साथ ही पिनाका लॉन्चर और बैटरी कमांड पोस्ट के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और लार्सन एंड टूब्रो ने योगदान दिया है.
रक्षा मंत्री ने सेना को दी बधाई
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस स्वदेशी प्रणाली के सफल पीएसक्यूआर सत्यापन परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की सराहना की. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस निर्देशित पिनाका हथियार प्रणाली को शामिल करने से सशस्त्र बलों की तोपखाने की मारक क्षमता में और वृद्धि होगी. साथ ही सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना के अधिकारीयों को बधाई दी.
यह भी पढ़ें- तेज धमाके से गूंजा जैसलमेर का यह इलाका, सेना ने बम को किया डिफ्यूज